कोरोना संक्रमण से रक्षा करता है टीका

संवाद सूत्र सारवां नवनियुक्त बीडीओ अमृता अरसी ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों मे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:14 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:14 PM (IST)
कोरोना संक्रमण से रक्षा करता है टीका
कोरोना संक्रमण से रक्षा करता है टीका

संवाद सूत्र, सारवां : नवनियुक्त बीडीओ अमृता अरसी ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में चल रहे कोरोना टीकाकरण एवं जांच कार्यक्रम का मुआयना किया। कोरोना टीका लगवाने की अपील आम ग्रामीणों से की। बीडीओ ने कुशमाहा व रक्ती पंचायत भवन में चल रहे कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। एएनएम, सहिया, बीटीटी को टीकाकरण के कार्यों में तैनात देखा। उन्होंने कहा कि जो लोग टीका नहीं ले सके हैं, वे रजिस्ट्रेशन करा कर कोरोना टीका का लाभ लें। यह टीका कोरोना संक्रमण से बचाव करता है। इसके लिए अपने पंचायत भवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर मामूली प्रक्रिया करते हुए टीकाकरण करा लें। सरकार की गाइडलाइन, नियमों का अनुपालन करें इससे कोरोना से बचा जा सकता है। मुख्य रूप से निर्धारित दूरी का अनुपालन करना, मास्क लगाना, भीड़-भाड़ वाले इलाके में अनावश्यक रूप से जाने से बचना, अनावश्यक चहल कदमी नहीं करना, किसी भी प्रकार के लक्षण होने पर उसके प्रति सचेत और सजग रहना जरूरी है। निर्धारित उम्र के लोग टीकाकरण से जुड़े और इसका लाभ लेने की जहां अपील की वहीं कर्मियों को लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया। एएनएम मीना कुमारी, आरती कुमारी, विनय कुमार राय, बीटीटी ब्रह्मदेव वर्मा, राजन हाजरा, सहिया साथी सुनीता देवी, मीना देवी,जग्धात्री देवी, गायत्री देवी नंदनी पत्र लेख, रानी देवी नीलम देवी आशा देवी सिधु देवी व अन्य उपस्थित थे।

मधुपुर में सात संक्रमित मरीज, 555 को लगा टीका : मधुपुर में सोमवार को सात नए संक्रमित मरीज मिले हैं। सिविल सर्जन के निर्देश के आलोक में चलाए गए विशेष जांच अभियान के दौरान एंटिजन, ट्रूनेट किट व आरटीपीसीआर से लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया। जिसमें आरटीपीसीआर से 15, ट्रूनेट से 30 व एंटिजन किट से 217 व्यक्तियों का सैंपल लिया गया। सैंपल कलेक्ट करने वालों में विनय कुमार, महमूद आलम, वरूण पंडित, अजय कुमार दास, विनोद कुमार दास, राजीव रंजन शामिल थे। अधिकांश संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। वहीं मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र में कुल 555 लोगों को वैक्सीन दी गई। इसमें अनुमंडल अस्पताल में 130, रेलवे अस्पताल में 242 और ग्रामीण क्षेत्र में 183 लोगों को टीका दिया गया।

chat bot
आपका साथी