अल्लाह से की कोरोना से मुक्ति की दुआ

संवाद सहयोगी मधुपुर (देवघर) तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार द्वा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:46 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:46 PM (IST)
अल्लाह से की कोरोना से मुक्ति की दुआ
अल्लाह से की कोरोना से मुक्ति की दुआ

संवाद सहयोगी, मधुपुर (देवघर) : तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार द्वारा लगाए गए आंशिक लॉकडाउन को लेकर जारी गाइडलाइन का भरपूर अनुपालन करते हुए शुक्रवार को बड़ी ही सादगी के साथ मधुपुर अनुमंडल मुख्यालय की तमाम मस्जिदों में माहे रमजान के अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई। नवी बक्श रोड स्थित ईदगाह मस्जिद में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए इमाम मौलाना शमसुद्दीन अशर्फी के अलावा 20 लोगों ने दोपहर 1:15 बजे ही अलविदा की नमाज अदा की। वहीं हाजी गली स्थित मस्जिद में इमाम मौलाना शमीम सहित पांच लोगों ने अलविदा के जुमे की नमाज अदा की। इस दौरान मौलाना ने भारत समेत दुनिया भर में कोरोना वायरस से मची तबाही से मुक्ति को लेकर अल्लाह से दुआएं की। यहां की तमाम मस्जिदों में इमाम के अलावा गिनती के लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए नमाज अदा की। अधिकांश लोगों ने अपने घरों पर ही ईद के अंतिम जुमे की नमाज अदा की। सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने मधुपुर स्थित अपने घर के समीप एक मस्जिद में अलविदा की नमाज अदा की। पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने भी अपने घर पर ही नमाज अदा की। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने लोगों से कोरोना महामारी से जंग जीतने के लिए सरकार और प्रशासन को भरपूर सहयोग करने की अपील की है। मास्क को घर से निकलते समय जरूर से उपयोग करें। शारीरिक दूरी का पालन अवश्य करें। कोविड का टीका अनिवार्य रूप से लें। क्योंकि यही सुरक्षा का अंतिम कवच है। उन्होंने लोगों से अनावश्यक रूप से किसी भी सूरत में घर से बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया है।

chat bot
आपका साथी