कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता देवघर वैश्विक महामारी कोरोना के पहले और दूसरे दौर के दौरान ना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 05:47 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 05:47 PM (IST)
कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, देवघर : वैश्विक महामारी कोरोना के पहले और दूसरे दौर के दौरान ना जाने कितनों ने अपनी जान गंवा दी। संक्रमण को लेकर हर तरह भय का वातावरण बना हुआ था। इस कठिन दौर में चिकित्सक, स्वास्थ्य व सफाई कर्मी अपनी परवाह किए वगैर मरीजों को रात-दिन सेवा में जुटे रहे। इन्हीं लोगों की बदौलत वर्तमान में लोगों के मन से संक्रमण का डर काफी हद तक कम हुआ है। यह बातें सोमवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित उपाधीक्षक कार्यालय परिसर में चिकित्सकों, स्वास्थ्य व सफाई कर्मियों को सम्मानित करने के दौरान विधायक नारायण दास ने कही। कहा कि संक्रमण काल में उन सभी के कार्य वाकई में सम्मान के हकदार हैं। समारोह के दौरान विधायक ने कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आपके प्रयास के कारण ही लोगों में सुरक्षा की भावना आ सकी है। मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह, सोनाधारी झा सहित अन्य लोग मौजूद थे। सीएस के साथ ये हुए पुरस्कृत सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी, उपाधीक्षक डॉ. बीपी सिंह, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. मंजुला मुर्मू, डॉ. प्रभात रंजन, डॉ. चित्तरंजन पंकज, डॉ. रवि रंजन, डॉ. दिवाकर पासवान, डॉ. रवि कुमार, डॉ. प्रेम प्रकाश, डॉ. अशोक कुमार अनुज, डॉ. प्रियंका, डॉ. सुषमा वर्मा, डॉ. कुमार अनिकेत सहित स्वास्थ्य कर्मी चिजरंजन विश्वकर्मा, मुजफ्फर हक, संजीव कुमार, त्रिलोकी नाथ पांडेय, विभूति कुमार, मधु प्रिया, अलका, सरला सिन्हा, बबीता, अनिता कुमारी, विकास कुमार व वार्ड ब्यॉज विकास कुमार, संतोष राय, पवन कुमार, राम निवास सिंह, हसीना बीबी, रविद्र कुमार सहित अन्य को प्रशस्ति पत्र, तौलिया देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी