संक्रमण खेल रहा आंख-मिचौली, रहें सावधान

जागरण संवाददाता देवघर कोरोना संक्रमण को खत्म मान लेना भारी भूल होगी। अब भी संक्रमण आंख

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:35 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:35 PM (IST)
संक्रमण खेल रहा आंख-मिचौली, रहें सावधान
संक्रमण खेल रहा आंख-मिचौली, रहें सावधान

जागरण संवाददाता, देवघर : कोरोना संक्रमण को खत्म मान लेना भारी भूल होगी। अब भी संक्रमण आंख-मिचौली का खेल, खेल रहा है। वजह भी साफ है। शुक्रवार को एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला जबकि शनिवार को पांच नए संक्रमित मरीज मिले है। इधर कुछ दिनों से ऐसा ही चल रहा है। इसलिए लोगों को अब भी सावधानी बरतने के साथ-साथ कोविड नियमों को पालन करना आवश्यक है। 19 जून को पांच संक्रमित मिले है। इसमें देवघर शहरी क्षेत्र में दो, जसीडीह में एक और सारवां में दो संक्रमित का पता चला है। सात मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 46 है। इसमें सबसे अधिक 23 सक्रिय मरीज देवघर शहरी क्षेत्र में है। दूसरे नंबर पर जसीडीह, यहां सात सक्रिय मरीज है। छह सक्रिय मरीजों के साथ सारवां तीसरे नंबर पर है। वहीं मोहनपुर में तीन, मधुपुर में तीन और सारठ में चार सक्रिय मरीज है। 900 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया। कुल 1065 लोगों का जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

-----------------------

4565 लोगों को दिया गया टीका

वैक्सीन लेने को लेकर 18-44 उम्र के लोगों को खासा उत्साह देखा जा रहा है। जबकि 45 से अधिक उम्र के लोगों की दिलचस्पी कम दिखाई दे रही है। शनिवार को कुल 4565 लोगों को दिए टीका से यह आकलन किया जा रहा है। इसमें 18-44 उम्र के 3652 लोगों को पहला और एक सौ लोगों को दूसरा डोज दिया गया। 45 से अधिक उम्र के 639 को पहला और 154 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। देवघर शहरी क्षेत्र में 18-44 उम्र के 557 लोगों को पहला डोज दिया गया। 45 से अधिक उम्र के 118 लोगों को पहला और 57 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। देवीपुर में 18-44 उम्र के 511 लोगों को पहला डोज दिया गया। यहां 45 से अधिक उम्र के लोगों को एक भी डोज नहीं दिया गया। जसीडीह में 18-44 उम्र के 621 लोगों को पहला टीका दिया गया। 45 से अधिक उम्र के 165 लोगों को पहला और 12 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। करौं में 18-44 उम्र के 520 लोगों को पहला टीका दिया गया। 45 से अधिक उम्र के 43 लोगों को पहला और 14 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। मधुपुर में 308 लोगों को पहला और 80 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। 45 से अधिक उम्र के 68 लोगों को पहला और 20 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। मोहनपुर में 18-44 उम्र के 524 लोगों को पहला डोज दिया गया। 45 से अधिक उम्र के सात लोगों को पहला और तीन लोगों दूसरा डोज दिया गया। पालोजोरी में 18-44 उम्र के 281 लोगों को पहला और 29 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। 45 से अधिक उम्र के 12-12 लोगों का पहला और दूसरा डोज दिया गया। सारठ में 18 से 44 उम्र के 41 लोगों को पहला डोज दिया गया। 45 से अधिक उम्र के 180 लोगों को पहला और 30 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। सारवां में 18-44 उम्र के 289 लोगों को पहला टीका दिया गया। वहीं 45 से अधिक उम्र के 46 लोगों को पहला और छह लोगों को दूसरा डोज दिया गया।

-----------

42 सेंटर में दी जाएगी वैक्सीन

जिले में रविवार को 42 वैक्सीनेशन सेंटर में 18-44 और 45 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज दिया जाएगा। बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटरों में देवीपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामुडीह, तेलयामिनी स्कूल, रघुनाथपुर, धरतीचक, बुढि़याबाद, सारदा स्कूल, बनडबरासा, प्राणडीह, मधुपुर स्थित अनुमंडल अस्पताल मधुपुर, नगरपालिका कार्यालय, सारठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोपीबांध, करौं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बदिया, मारगोमुंडा पंचायत भवन, मोहनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हरकट्टा, बांक, पथरगढ़ा, नया चितकाठ, नया चितकाठ पंचायत भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसीडीह, नरेंद्र भवन, सीएचसी सारवां, पिपरना, नारंगी, सोनारायठाढ़ी स्थित जरका पंचायत भवन, जरका-टू, पालोजोरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खागा पंचायत भवन, रघुआडीह पंचायत भवन, कुंजोरा पंचायत भवन, बगडाहा पंचायत भवन, देवघर शहरी क्षेत्र स्थित नया सदर अस्पताल, पुराना सदर अस्पताल, क्यू-कंपलेक्स, वार्ड नंबर-31 व 24 स्थित वार्ड विकास केंद्र, पुराना नगर निगम कार्यालय व केशरवानी आश्रम शामिल है।

chat bot
आपका साथी