मई में जिले में मिले 3110 संक्रमित, 2090 डिस्चार्ज

जागरण संवाददाता देवघर संक्रमण का दूसरा दौर की रफ्तार धीमी जरूर हुई है लेकिन अभी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 05:23 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 05:23 PM (IST)
मई में जिले में मिले 3110 संक्रमित, 2090 डिस्चार्ज
मई में जिले में मिले 3110 संक्रमित, 2090 डिस्चार्ज

जागरण संवाददाता, देवघर : संक्रमण का दूसरा दौर की रफ्तार धीमी जरूर हुई है लेकिन अभी भी खतरा बना हुआ है। सावधानी व सतर्कता अभी बेहद जरूरी है। बात मई माह की करें तो इस माह जिले में कुल 3110 संक्रमित मरीज मिले। वहीं 2090 मरीजों को सरकारी व गैर सरकारी अस्पताल से छुट्टी दी गई। केवल देवघर शहरी क्षेत्र में इस माह 1286 संक्रमित मरीज मिले। वहीं मोहनपुर में 244, मधुपुर में 287, पालोजोरी में 141, करौं में 158, सारठ में 148, सारवां में 310, जसीडीह में 362, एम्स देवघर में 33 व देवीपुर में 141 संक्रमित मरीज मिले। इसमें आरटीपीसीआर से 1644 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि 17431 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं रैपिड एंटिजन किट से 602 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो 20187 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। ट्रूनेट से 864 पॉजिटिव और 5346 रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं होम आइसोलेशन में रह रहे 1772, प्राइवेट हॉस्पिटल से 241 और सरकारी अस्पताल से 77 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। कुल 22076 लोगों को सैंपल जांच के लिए लिया गया। इसमें आरटीपीसीआर से 16600, रैपिड किट से 20187 और ट्रूनेट से 5476 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया। जबकि इस माह के दौरान 46074 जांच रिपोर्ट प्राप्त किया गया।

-----------------

अप्रैल में 2675 संक्रमित मरीज अप्रैल माह में पूरे जिले में 2675 संक्रमित मरीज मिले थे। इसमें आरटीपीसीआर से 1456, रैपिड किट से 1154 और ट्रूनेट से 1065 संक्रमित मरीज मिले। जबकि 31469 लोगों का जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसमें आरटीपीसीआर से 17710, रैपिड से 10679 और ट्रूनेट से 3080 लोगों को जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं 2030 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया था।

chat bot
आपका साथी