सामूहिक भागीदारी से ही होगा नियंत्रण

जागरण संवाददाता देवघर सामाजिक प्रयास व सामूहिक भागीदारी से कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:01 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:01 PM (IST)
सामूहिक भागीदारी से ही होगा नियंत्रण
सामूहिक भागीदारी से ही होगा नियंत्रण

जागरण संवाददाता, देवघर : सामाजिक प्रयास व सामूहिक भागीदारी से कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सकेगा। सभी शहरवासी को अपने साथ-साथ दूसरों की भी सुरक्षा का पूरा ख्याल करना होगा। यह बातें सोमवार को शहरी क्षेत्र में संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर गूगल मीट के माध्यम से विभिन्न सामाजिक व व्यवसायिक संगठनों के साथ बैठक के दौरान नगर प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल ने कही। उन्होंने कहा कि सभी को अनिवार्य रूप से मास्क व शारीरिक दूरी का पालन करना चाहिए। इसके साथ-साथ आगे बढ़कर वैक्सीनेशन जरूर कराएं। ऑनलाइन बैठक के दौरान बिल्डर एसोसिएशन, इनरव्हील क्लब, बैद्यनाथधाम चैंबर ऑफ कॉमर्स, शिवा फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने सरकार से न्यूनतम एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाने का अनुरोध किया। कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए बैनर, पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने की भी मांग की गई। साथ ही देवघर में बाहर से आने वाले यात्रियों को कोरोना जांच कराने व बाबा मंदिर के आसपास कोविड-19 के गाइडलाइन को सख्ती से लागू कराने की भी मांग की गई। इस दौरान डॉ. विधु विनोद ने सभी से टेस्ट व टीका लेने का अनुरोध किया। नगर प्रशासक ने निगम क्षेत्र में साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन का काम अभियान के रूप में चलाने का भरोसा दिया। इसके अलावा विभिन्न वार्डों में सफाई वाहनों के लाउडस्पीकर के माध्यम से मास्क का प्रयोग, शारीरिक दूरी व वैक्सीनेशन को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जाएगी। साथ ही होम आइसोलेशन के लिए शहर के होटलों में भी कमरे उपलब्ध कराए जाएंगे। गौशाला की ओर से शव दाह गृह के लिए लकड़ी व गोबर स्टीक मुहैया कराने के लिए नगर प्रशासक ने ताराचंद जैन को धन्यवाद दिया।

chat bot
आपका साथी