केंद्र सरकार गंभीरता से लेती तो महामारी का यह हाल नहीं होता: प्रदीप

संस देवघर कांग्रेस कार्यालय सह कोविड 19 कंट्रोल रूम में देवघर जिला वैक्सीनेशन प्रचार-प्रसा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:52 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:52 PM (IST)
केंद्र सरकार गंभीरता से लेती तो महामारी का यह हाल नहीं होता: प्रदीप
केंद्र सरकार गंभीरता से लेती तो महामारी का यह हाल नहीं होता: प्रदीप

संस , देवघर: कांग्रेस कार्यालय सह कोविड 19 कंट्रोल रूम में देवघर जिला वैक्सीनेशन प्रचार-प्रसार कमेटी की समीक्षा वैक्सीनेशन प्रचार-प्रसार कमेटी के संथाल परगना प्रभारी सह पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने किया। सदर अस्पताल के पुराने भवन में टीकाकरण एवं जांच केंद्र का भी मुआयना किया। वर्तमान की स्थिति से अवगत होकर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि आज देश के जो हालात हैं,वह नहीं होता,अगर केंद्र सरकार इस महामारी को गंभीरता से लेती। जिन देशों ने गंभीरता लेकर अपने देशवासियों को प्राथमिकता तय करते हुए समय रहते टीकाकरण कराने का काम किया,आज वैसे देश इस कोरोना को मात देने में कामयाब हुए। झारखंड सरकार के मांग पर भी केंद्र सरकार ने समय पर टीका उपलब्ध नहीं कराया। नतीजन एक मई को 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के युवाओं के लिए टीकाकरण का शुभारंभ टल गया और 14 दिन के विलंब से 14 मई को हो पाया। इस समय में इन विषयों पर दोषारोपण करने के बजाए अभी पूरे देशवासियों को एकजुट होकर इस विपदा की घड़ी से उबरने की जरूरत है। इस अवसर पर कांग्रेस के हर एक सिपाही इस कोरोना के विपरीत परिस्थिति में अपनी जान की बाजी लगाते हुए हर मोड़ पर सहयोग के लिए खड़ा है। सरकार के लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो, इसके लिए हमारे वैक्सीनेशन प्रचार-प्रसार कमेटी के लोग हर गांव,टोले और मोहल्ले में जाकर टीका के प्रति लोगों में फैले हुए भ्रांतियों को हटाने का काम करेगें। आम जनों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का काम करेंगे। ताकि लोग निर्भिक होकर टीका लें और दूसरों को दिलवाने में सहयोगी बने। झारखंड सरकार आम लोगों, समाजसेवियों, मीडिया बंधुओं, डॉक्टर्स,नर्स,स्वास्थ्य कर्मियों एवं पुलिस प्रशासन के अथक प्रयास व सहयोग से फैले हुए वायरस के कुप्रभाव पर नियंत्रण पाने में सफल हो रही है। जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसके बाद देवघर जिला युवा अध्यक्ष आदित्य सरोलिया के माता एवं पिता के असामयिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके आवास पर पहुंचे और उन्हें ढांढ़स बंधाया। ईश्वर से उनके माता-पिता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किए।

---------------------

chat bot
आपका साथी