दिनदहाड़े कपड़ा दुकान में 40 हजार की लूट

संवाद सहयोगी सारठ सारठ बाइपास रोड पर स्थित तारा फैशन कपड़े की दुकान में शनिवार क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 10:54 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 10:54 PM (IST)
दिनदहाड़े कपड़ा दुकान में 40 हजार की लूट
दिनदहाड़े कपड़ा दुकान में 40 हजार की लूट

संवाद सहयोगी, सारठ : सारठ बाइपास रोड पर स्थित तारा फैशन कपड़े की दुकान में शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। पिस्तौल की नोंक पर अपराधी 40 हजार नकद व लैपटॉप लूटकर भाग निकलने में कामयाब रहे। घटना के संबंध में बताया गया कि दुकान के मालिक उत्तम पोद्दार, उनके दो स्टॉफ व एक-दो ग्राहक दिन के करीब 1:30 दुकान में मौजूद थे। इस दौरान दो पल्सर बाइक पर सवार चार बदमाश वहां आए। उन लोगों ने पास के एक बाइक शो रूम के पास अपनी बाइक को खड़ा किया और कपड़ा दुकान के अंदर घुसे। बदमाशों ने चेहरे पर मास्क व गमछा बांध रखा था। दुकानदार को लगा कि वे ग्राहक हैं। उन्होंने उन लोगों से कुछ पूछना चाहा इसी बीच दो बदमाशों ने उनके ऊपर पिस्तौल तान दी और सारा पैसा देने को कहा। पिस्तौल के डर से उन्होंने गल्ला में रखा 40 हजार रुपया दे दिया। उसके बाद बदमाशों ने वहां रखा लैपटॉप भी उठा लिया। पिस्तौल के डर से सभी लोग चुप रहे गए। उनके बाद बदमाश बाहर निकले और बाइक से चितरा रोड की ओर भाग निकले। उनके भागने के बाद दुकान के लोगों ने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए। तत्काल घटना की सूचना सारठ थाना की पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर राजेन्द्र टुडू, थाना प्रभारी करुणा सिंह, एएसआइ अमरेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। ये घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। वहीं दुकान के मालिक व अन्य लोगों से पूछताछ की गई। बताया गया कि बदमाशों की उम्र करीब 30 वर्ष थी। वे हिन्दी व स्थानीय भाषा में बात कर रहे थे। पुलिस ने दुकानदार से पूछा की प्रतिबंध के बावजूद उसने दुकान क्यों खोलकर रखा था। इस पर उसने कहा कि वह दुकान में सामान ठीक कर रहा था। मामले की छानबीन करने के बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। हैरानी की बात ये है कि जिस जगह घटना हुई वहां से सारठ थाना की दूरी महज 500 मीटर है। कोरोना संक्रमण के कारण जगह-जगह पर पुलिस तैनात है। गश्ती भी बढ़ा दी गई है। इसके बावजूद बदमाश दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर आराम से भाग निकलने में कामयाब रहे। अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी