स्कूलों में शिक्षक उपस्थित, आफलाइन चलेंगे वर्ग

फोटो01 संवाद सहयोगी करौं (देवघर) जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड के सभी सर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:22 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:22 PM (IST)
स्कूलों में शिक्षक उपस्थित, आफलाइन चलेंगे वर्ग
स्कूलों में शिक्षक उपस्थित, आफलाइन चलेंगे वर्ग

फोटो01

संवाद सहयोगी, करौं (देवघर): जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड के सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य व उवि में सोमवार से शिक्षकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रही। हालांकि नौवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं के वर्ग-संचालन शुरू करने में असमंजस की स्थिति बनी हुई। स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के अनुसार हाई और प्लस टू स्कूल छात्र-छात्राओं के लिए नौ अगस्त से खुलने का आदेश जारी किया गया है। लेकिन डीईओ के जारी पत्र से प्रधानाध्यापकों में असमंजस बनी हुई है। पत्र से ऐसा लगता है कि विद्यालय में वर्ग-संचालन सोमवार से किया जाना है। प्रखंड में चार प्लस टू के अलावा कुल दस उवि व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है। जिसमें रानी मंदाकिनी प्लस टू उच्च विद्यालय करौं व प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय करौं, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिरसा, आसनबनी ,बघनाडीह, जोरामो, मदनकट्टा, उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय बसकूपी एवं राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय पथरौल, कस्तूरबा गांधी आवासीय प्लस टू विद्यालय करौं शामिल है। वर्ग संचालन के लिए सभी स्कूलों की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन सुनिश्चित कराया जा रहा है। ताकि वर्ग का संचालन किया जा सके। प्रखंड मुख्यालय स्थित रानी मंदाकिनी प्लस टू उवि के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील लच्छीरामका ने बताया कि हाई और प्लस टू स्कूलों के छात्र-छात्राओं के क्लास के ऑफलाइन संचालन का निर्णय लिया गया है। इसमें छात्र-छात्रा अभिभावकों की सहमति के बाद ही स्कूल आ सकेंगे। इसके लिए उन्हें अभिभावकों से शपथ पत्र भरवा कर लाना होगा। क्लास में आने के पूर्व बच्चों को यह भी शपथ पत्र देना होगा कि उनके परिवार में कोई कोरोना पीड़ित नहीं हैं और हाल में वे किसी कोरोना संक्रमित से संपर्क में नहीं आए हैं।

chat bot
आपका साथी