नाला निर्माण से ग्रामीणों में हर्ष

संवाद सहयोगी सारठ सारठ-चितरा मुख्य पथ स्थित पीडब्ल्यूडी की ओर से महापुर से झगराही

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:36 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:36 PM (IST)
नाला निर्माण से ग्रामीणों में हर्ष
नाला निर्माण से ग्रामीणों में हर्ष

संवाद सहयोगी, सारठ : सारठ-चितरा मुख्य पथ स्थित पीडब्ल्यूडी की ओर से महापुर से झगराही मोड़ तक बनने वाले पथ में ग्रामीणों के विरोध के बाद असहना गांव में सड़क के बगल नाला निर्माण किए जाने से लोगों में हर्ष व्याप्त है। हालांकि ग्रामीणों ने रानाबांध गांव में भी जल्द नाला निर्माण करने की मांग की है। 31 मई को ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य बंद करा दिया था। असहना व रानाबांध के ग्रामीणों ने पहले नाला निर्माण कराने के बाद ही सड़क निर्माण कराने की मांग को लेकर विरोध किया था। जिसे दैनिक जागरण में 31 मई को शीर्षक नाला तोड़ने के विरोध में बंद कराया काम प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। खबर छपने के बाद विभाग के अभियंता ने संवेदक को दोनों जगहों पर नाला बनाने का निर्देश दिया। इसके बाद असहना में नाला निर्माण करा दिया है। लेकिन रानाबांध में नाला निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। ग्रामीण रंजीत सिंह, संतोष सिंह, अनिल सिंह सहित अन्य ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान जेएसबी डालते समय 14 वें वित्त आयोग से बना नाला को तोड़ दिया है। इससे घर के पानी की निकासी अवरुद्ध हो गई है। संवेदक ने कहा था कि सड़क पिचिग करने के पहले नाला निर्माण करा देंगे। लेकिन बिना नाला निर्माण किए सड़क का निर्माण कराया जा रहा था। जिसका ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कार्य को बंद करा दिया था।

chat bot
आपका साथी