ग्रामीणों ने की चापाकल मरम्मत की मांग

संवाद सहयोगीकरौं (देवघर) करौं प्रखंड कार्यालय से सटे बाउरी टोला के 90 घरों में पानी क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 07:00 AM (IST)
ग्रामीणों ने की चापाकल मरम्मत की मांग
ग्रामीणों ने की चापाकल मरम्मत की मांग

संवाद सहयोगी,करौं (देवघर): करौं प्रखंड कार्यालय से सटे बाउरी टोला के 90 घरों में पानी की घोर समस्या है। गांव के तीन चापाकल खराब हैं। मृत्युंजय बाउरी, श्यामू बाउरी, काबुल बाउरी, जिया बाउरी, अशोक बाउरी समेत कई ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल के लिए सुबह से शाम तक भटकना पड़ता है। प्रखंड परिसर व शंकर मंडल के घर के बाहर लगा चापाकल में ग्रामीणों का तांता लगा रहता है। ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि चापाकल शीघ्र ठीक कराया जाए। कहा कि बाउरी टोला के ग्रामीणों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई टंकी लोगों का मुंह चिढ़ा रहा है। इस योजना से ग्रामीणों को एक बूंद पानी नसीब नहीं हो सका है। लाखों की राशि खर्च होने के बावजूद यह योजना पूरी तरह से विफल साबित हुई है।

पेयजलापूर्ति के लिए पीएचईडी द्वारा पंप हाउस के अलावा प्रखंड परिसर व बाउरी टोला में एक-एक टंकी बनाया गया था। वर्तमान में बाउरी टोला स्थित टंकी सिर्फ पोस्टर चिपकाने के काम आ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि सरकारी राशि का खर्च होने के बाद भी इसके लाभ से आमजन वंचित है।

chat bot
आपका साथी