जिला परिषद को मिले 1.87 करोड़

देवघर जिला परिषद देवघर के ऑनलाइन समीक्षा बैठक शुक्रवार को हुई जिसमें जिला परिषद अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 08:33 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 08:33 PM (IST)
जिला परिषद को मिले 1.87 करोड़
जिला परिषद को मिले 1.87 करोड़

देवघर : जिला परिषद, देवघर के ऑनलाइन समीक्षा बैठक शुक्रवार को हुई, जिसमें जिला परिषद अध्यक्ष रीता देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष संतोष पासवान व उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार लाल के अलावा सभी जिला परिषद सदस्य व जिला परिषद के पदाधिकारी मौजूद थे।

इस दौरान 15वें वित्त आयोग मद में विभाग द्वारा प्राप्त कराई गई राशि व उपयोग को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बताया गया कि 15वें वित्त आयोग द्वारा अनुशंसित अनुदान के तहत आधारभूत अनुदान में वित्तीय वर्ष 2020-21 की प्रथम किस्त के रूप में जिला परिषद को 1.87 करोड़ मिला है। पीसीसी पथ, नाली निर्माण आदि कार्यो पर व्यय करने पर सहमति दी गई। इसके अलावा स्वच्छता एवं पेयजल व्यवस्था, खुले में शौच से मुक्ति तथा वर्षा जल संरक्षण आदि पर भी खर्च की सहमति बनी। उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में 14.93 करोड़ प्राप्त होगा। प्रस्तावित योजना की सूची यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का आग्रह किया। जिला परिषद, देवघर द्वारा देवीपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत केन्दुआ में जिला परिषद की आवश्यकतानुसार भवन, दुकान बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजने की बात कहीं। सदस्यों द्वारा अपने क्षेत्र से विद्युत एवं पेयजलापूर्ति से संबंधित समस्या बताई गई। जिसका बैठक में निदान करा लिया गया।

chat bot
आपका साथी