मानसरोवर तालाब के सुंदरीकरण का काम तेज

देवघर मानसरोवर के सुंदरीकरण के दिशा में पहल शुरू हो गई है। तालाब को क्यू कॉम्पलैक्स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 07:46 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 07:46 PM (IST)
मानसरोवर तालाब के सुंदरीकरण का काम तेज
मानसरोवर तालाब के सुंदरीकरण का काम तेज

देवघर : मानसरोवर के सुंदरीकरण के दिशा में पहल शुरू हो गई है। तालाब को क्यू कॉम्पलैक्स भवन निर्माण कंपनी द्वारा तालाब का पानी मशीन लगाकर निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई ताकि तालाब के अंदर की मिट्टी को निकाल कर एवं तालाब की सफाई हो सके। इसके अलावा तालाब के चारों ओर सुंदरीकरण कराने की योजना को भी मूर्त रूप दिया जाएगा।

कनीय अभियंता केशव कुमार के मुताबिक उपायुक्त एवं नगर आयुक्त के संयुक्त आदेश पर तालाब की सफाई हो रही है। तालाब से पानी सुखाने का कार्य किया जा रहा है। मानसरोवर तालाब के अस्तित्व के बचाने के लिए जिला परिषद उपाध्यक्ष संतोष पासवान ने एनजीटी में मामला दर्ज कराया था जिस पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने मानसरोवर में किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं कराने और तालाब में डाले गए मिट्टी को जलाशय से निकाल कर पूरी तरह से साफ करने का निर्देश दिया है।

निर्देश के बाद तालाब की सफाई का काम शुरू कराया गया है। जिला परिषद उपाध्यक्ष संतोष पासवान ने कहा कि मानसरोवर के सौंदर्यीकरण के साथ तालाब का अस्तित्व भी अब बचा रहेगा।

chat bot
आपका साथी