महाशिवरात्रि पर शिव भजनों से गुंजायमान हुआ इलाका

महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न शिव मंदिरों में हजारों की संख्या में भक्तों ने जलाभिषेक किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 04:07 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 04:07 PM (IST)
महाशिवरात्रि पर शिव भजनों से गुंजायमान हुआ इलाका
महाशिवरात्रि पर शिव भजनों से गुंजायमान हुआ इलाका

मधुपुर : महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न शिव मंदिरों में हजारों की संख्या में भक्तों ने जलाभिषेक किया। सुबह से ही यहां के गिरी शिव मंदिर, वाहेगुरु शिव मंदिर, श्री राम मंदिर ठाकुरबारी, पंच मंदिर, शेखपुरा शिव मंदिर, श्री गिरिराज शिव मंदिर, गड़िया शिव मंदिर, शेखपुरा शिव मंदिर समेत विभिन्न दुबे बाबा मंदिरों में पूजा-अर्चना का सिलसिला शाम तक चलता रहा। कजरा-टंडेरी शिव मंदिर, साप्तर ग्राम स्थित शिव मंदिर, गोविदपुर शिव मंदिर व गोसुआ शिव मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया। इस दौरान विभिन्न शिव मंदिरों में शिव भजनों से शहरी एवं ग्रामीण इलाका गुंजायमान होता रहा। आकर्षक तरीके से सजाया गया कर्णेश्वर शिवमंदिर

संस, करौं : प्रखंड मुख्यालय के अलावा अन्य ग्रामीण इलाकों में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। ऐतिहासिक व पौराणिक कर्णेश्वर शिवमंदिर, गोसुवा स्थित आपरूपी शिवमंदिर, बसकूपी के रामतीर्थ शिवमंदिर, पंचगढि़या के रामेश्वर, डिडाकोली के कुसमेश्वर समेत पाथरौल, प्रखंड कार्यालय, सोनाबांक, बेलकियारी, तारापुर, गोविंदपुर, सिरसा, टेकरा, भलगढ़ा, माथाटांड़ आदि मंदिरों में अल सुबह से ही पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। यह सिलसिला शाम तक चलता रहा। विभिन्न शिवालयों में आकर्षक सजावट के साथ शिव बरात निकाली गई। चितरा में सजावट से बढ़ी मंदिर की रौनक

संस, चितरा: महाशिवरात्रि पर पूजा अर्चना को लेकर स्थानीय दुखिया बाबा शिव मंदिर समेत अन्य स्थानों में स्थित शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस मौके दुखिया बाबा शिव मंदिर की सजावट बेहतरीन ढंग से की गई है। इससे मंदिर की शोभा और अधिक बढ़ गई। बता दें कि महाशिवरात्रि के मौके पर भव्य शिव बरात भी निकाली गई। इसमें सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त शामिल हुए।

पालोजोरी में सुबह तीन बजे से पूजा के लिए उमड़े श्रद्धालु

संवाद सूत्र, पालोजोरी : प्रखंड क्षेत्र में शिवरात्रि को लेकर सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पालोजोरी शिव मंदिर जमधारा शिव मंदिर, कुरवा फतेहनाथ सहित अन्य मंदिरों में सुबह 3 बजे से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पालोजोरी व फतेहनाथ कुरुवा में धूमधाम से शिव बरात निकली गई। शिव बरात महावीर चौक से प्रखंड मुख्यालय होते हुए मंदिर पहुंचे। बरात में देवी-देवता भूत प्रेत का रूप धारण किए कलाकार बैंड बाजा के साथ शामिल हुए। जमधारा में आज से तीन दिनों तक मेला आयोजित किया जा रहा है। बाबा के जल चढ़ाने व मेला देखने दूर दूर से लोग यहां पहुंचे हैं। मंदिर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद थी। सिमरा मंदिर परिसर में विशेष मेले का आयोजन

संस, देवीपुर : बाबा जालेश्वर नाथ महादेव मंदिर में आसपास के दर्जन भर गांव के ग्रामीणों ने शिवरात्रि के मौके पर पूजा-अर्चना की। सुबह से शाम तक मंदिर में जलार्पण का सिलसिला चलता रहा। इस अवसर पर बाबा जालेश्वर नाथ मंदिर व सिमरा मंदिर परिसर में विशेष मेले का आयोजन किया गया। मेले में फलाहारी जलेबी के साथ-साथ महिलाओं ने श्रृंगार के समान की खरीदारी जमकर की। मंदिर के पुजारी नारायण झा ने बताया कि इस अवसर पर मसनजोरा गांव में भव्य शिव बरात भी निकाली जाएगी। कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने की पूजा

संस, सारवां: प्रखंड क्षेत्र के शिवालयों में महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी आम लोगों के साथ दुखिनाथ महादेव मंदिर में साथ पूजा की व विधानसभा क्षेत्र की खुशहाली की कामना भगवान भोलेनाथ से की। दुखियानाथ माहादेव मंदिर, देवपहरीनाथ महादेव मंदिर देवपहरी, बाबा मनकेश्वरनाथ महादेव मंदिर वनवरिया, लखोरिया इस्टेट शिवालय, बाबा भुतनाथ महादेव तुतरा पहाड़ी, बैजनापुर शिवालय, लोहारडीह शिवालय, बंदाजोरी शिवालय, डुमरिया शिवालय, जमुवा शिवालय, लश्करडीह शिव मंदिर में भी शिवभक्तों की भीड़ लगी रही।

chat bot
आपका साथी