घरों में जमने ना दें साफ पानी, हर हाल में रखें साफ

डेंगू-चिकुनगुनिया से बचाव को निगम क्षेत्र में चला सर्वे अभियान कीटनाशक दवा का छिड़काव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:35 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:35 PM (IST)
घरों में जमने ना दें साफ पानी, हर हाल में रखें साफ
घरों में जमने ना दें साफ पानी, हर हाल में रखें साफ

डेंगू-चिकुनगुनिया से बचाव को

निगम क्षेत्र में चला सर्वे अभियान,

कीटनाशक दवा का छिड़काव

जागरण संवाददाता, देवघर : देवघर नगर निगम अंतर्गत वार्ड नंबर-20 स्थित सेठ सूरजमल जालान रोड, धोबी टोला, गंगाहरि लेन,अवन्तिका गली, बड़ा बाजार, सीपी ड्रोलिया रोड, चैतन्य नाथ जजवाड़े पथ, इमली बाड़ी, सुता पट्टी, डोमासी सहित वार्ड नंबर-33 के अंतर्गत बरीयार बांधी, सुशीला रोड, देवसंघ के आसपास क्षेत्रों में डेंगू-चिकुनगुनिया रोधी माह के तहत घर-घर जाकर कंटेनर सर्वे, लार्वानाशी छिड़काव के साथ जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके साथ-साथ मलेरिया जांच को लेकर फीवर सर्वे का भी काम किया गया। जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय के चार कम्युनिटी वॉलिटियर्स ने सर्वे का काम किया। वहीं नगर निगम कर्मियों ने कीटनाशक दवा का छिड़काव किया। कम्युनिटी वॉलिटियर्स घर-घर जाकर लोगों को जलजमाव व गंदगी नहीं करने या फैलाने को लेकर जागरूक करने का काम किया। लोगों को मच्छरों से बचने के उपायों, मच्छर जनित बीमारियों के लक्षणों की पहचान के बारे में बताया। जलजमाव वाले क्षेत्रों में मच्छरों के प्रजनन स्थल को चिह्नित कर उसे नष्ट किया गया। लोगों को प्रत्येक सप्ताह सुखाने के साथ नियमित रूप से निगरानी करने कर नष्ट करने को लेकर भी प्रेरित किया गया। सिविल सर्जन सह जिला भीबीडी पदाधिकारी डा. युगल किशोर चौधरी के निर्देश के अलोक में यह अभियान चलाया जा रहा है। वहीं इसका पर्यवेक्षण प्रेमनाथ पांडेय व डेगन यादव ने किया जबकि अनुश्रवण जिला भीबीडी सलाहकार डा. गणेश कुमार ने किया।

chat bot
आपका साथी