ईस्टर्न इंडिया बॉडी बिल्डिग प्रतियोगिता में तीन राज्यों के खिलाड़ी होंगे शामिल

जागरण संवाददाता देवघर 28 फरवरी को सेंट्रल गार्डेन में लेफ्टिनेंट कामेश्वर पासवान मेमोरि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:59 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:59 PM (IST)
ईस्टर्न इंडिया बॉडी बिल्डिग प्रतियोगिता में तीन राज्यों के खिलाड़ी होंगे शामिल
ईस्टर्न इंडिया बॉडी बिल्डिग प्रतियोगिता में तीन राज्यों के खिलाड़ी होंगे शामिल

जागरण संवाददाता, देवघर : 28 फरवरी को सेंट्रल गार्डेन में लेफ्टिनेंट कामेश्वर पासवान मेमोरियल ओपन ईस्टर्न इंडिया बॉडी बिल्डिग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी के बीच नकद पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये वितरित किया जाएगा। साथ ही ट्रॉफी भी दी जाएगी। शनिवार को जलसार रोड स्थित कौशल विकास केंद्र में ट्रॉफी का अनावरण व पुरस्कार की घोषणा की गई। मौके पर झारखंड बॉडी बिल्डर एसोसिएशन के सचिव मनीष कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता नौ चरणों में आयोजित होगी। 55 से 80 किलोग्राम वर्ग में होने वाली इस प्रतियोगिता में झारखंड, बिहार व बंगाल के खिलाड़ी शामिल होंगे।

सांई ए ने कचहरी को 84 रनों से हराया : जिला क्रिकेट लीग के तहत केकेएन स्टेडियम में सुपर डिविजन का एक मुकाबला शनिवार को खेला गया। इस मैच में सांई ए की टीम ने कचहरी क्रिकेट क्लब पर 84 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में टॉस जीतकर सांई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनकी टीम ने निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 212 रनों का शानदार स्कोर खड़ा कर दिया। उनकी ओर से गौरव कुमार ने 34 व कुंदन ने 33 रन बनाए। वहीं कचहरी की ओर से सत्यम कुमार ने चार व कुमार सन्नी ने तीन विकट लिए। वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कचहरी की टीम शुरू से ही काफी दबाव में नजर आई। उनकी पूरी टीम 27 वें ओवर में महज 128 रन बनाकर आउट हो गई और वे मैच 84 रनों से हार गए। उनकी ओर से कुमार सन्नी ने 18 व संदीप ने 17 रन बनाकर कुछ देर के लिए अपनी टीम के लिए संघर्ष किया। लेकिन वे अपनी टीम को जीत के करीब भी नहीं ले जा पाए। वहीं सांई की ओर से शेकस कुमार भार्गव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए छह विकेट चटकाए। वहीं अनुराग सिंह ने एक विकेट लिया।

chat bot
आपका साथी