रक्तदान शिविर में 44 यूनिट हुआ संग्रह

जागरण संवाददाता देवघर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में ब्लड ऑन व्हील कार्यक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:55 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:55 PM (IST)
रक्तदान शिविर में 44 यूनिट हुआ संग्रह
रक्तदान शिविर में 44 यूनिट हुआ संग्रह

जागरण संवाददाता, देवघर: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में ब्लड ऑन व्हील कार्यक्रम के तहत रविवार को पांचवां कैंप रोटरी क्लब द्वारा डॉक्टर एनपी दास के डेंटल क्लीनिक में लगाया गया। कैंप का उद्घाटन एसडीओ दिनेश कुमार यादव ने किया। कैंप में 51 यूनिट का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन 44 यूनिट का रक्तदान हुआ। एक ही परिवार से 60 साल के अनिल जायसवाल 56 साल की ज्योति जायसवाल, गीता जायसवाल, 24 साल के शुभम जायसवाल ने पहली बार रक्तदान करके एक विशेष संदेश समाज को दिया।

कार्यक्रम में मौजूद इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन जितेश राज्यपाल एवं डॉक्टर एनपी दास ने कहा कि लोगों को सामाजिक कार्य में और आगे आने की जरूरत है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष पीयूष जायसवाल ,उपाध्यक्ष आनंद कुमार साहू, पूर्व अध्यक्ष आनंद कुमार शाह एवं रोटेरियन प्रमोद झाझरिया, सुरेंद्र सिघानिया, संजय भगत, जय प्रकाश चौधरी, नीलेश कोठारी, शंकर बरनवाल, संजीव अग्रवाल, अमित गुप्ता, आशीष बटवाल मौजूद रहे। रेडक्रास सोसायटी के संजय मिश्रा, अजय नारायण मिश्र, राज कुमार बरनवाल, सुधांशु शेखर बनवार, सुरेशानंद झा, सुरेश शाह देवनंदन झा, मयंक राय, दीपक सिंह राजपूत, विजय प्रताप, सनातन रक्त दाताओं की हौसला अफजाई के लिए उपस्थित रहे। रोटरी के अध्यक्ष ने बताया कि रामकृष्ण विद्यापीठ मिशन जसीडीह और उनके शिक्षकों का विशेष योगदान रहा और छह यूनिट रक्तदान किया गया। साधना आश्रम जसीडीह के स्वामी अंगद जी ने भी रक्तदान किया। बता दें कि रोटरी क्लब हर वर्ष दो बार ब्लड का कैंप का आयोजन करती है।

chat bot
आपका साथी