युवाओं ने 15 यूनिट रक्त का किया दान

जागरण संवाददाता देवघर रेडक्रॉस सोसायटी देवघर जिला प्रशासन देवघर के मार्गदर्शन व स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 08:04 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 08:04 PM (IST)
युवाओं ने 15 यूनिट रक्त का किया दान
युवाओं ने 15 यूनिट रक्त का किया दान

जागरण संवाददाता, देवघर:

रेडक्रॉस सोसायटी देवघर, जिला प्रशासन, देवघर के मार्गदर्शन व सभी सामाजिक संगठनों के समन्वय में संचालित कार्यक्रम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील के अंतर्गत बुधवार को नवयुवक संघ, कुंडा मोड़, देवघर के द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया।

शिविर में कुल 15 यूनिट रक्तदान हुआ। रेडक्रॉस उस आईटी सोसाइटी के चेयरमैन- जीतेश राजपाल, वाइस चेयरमैन- पीयूष जायसवाल, सचिव- निरंजन कुमार सिंह, जिला प्रतिनिधि आनंद साह, कार्यकारिणी सदस्य अजय नारायण मिश्रा शामिल हुए और रक्त दाताओं का उत्साह बढ़ाया। बरियार ट्रस्ट के मैनेजिग ट्रस्टी रवि बरियार ने सभी रक्त दाताओं एवं सदस्यों को मास्क एवं इम्यूनिटी बूस्टर डोज दिया। नवयुवक संघ ने बरियार ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया। नवयुवक संघ के संस्थापक अध्यक्ष राजेश यादव ने स्वयं रक्तदान किया। वहीं संस्थापक सदस्य त्रिपुरारी गुप्ता ने अपने बेटे रिशू से रक्तदान कराया। सदस्य भोला मंडल, ललन कुमार सिंह ने मार्गदर्शन किया।

नवयुवक संघ, कुंडा मोड़ के वर्तमान अध्यक्ष रजनीश कुमार उर्फ बमबम ने आगंतुकों का स्वागत किया। संजीत कुमार सिंह एवं नवयुवक संघ के उत्साहित कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सौरभ कुमार, अविनाश कुमार, नीरज कुमार साह, मनीष कुमार, मिथिलेश कुमार, सुंदरम झा, छोटू कुमार, चंदन कुमार आदि का अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हुआ।

इन्होंने किया पहली बार रक्तदान

पहली बार रक्तदान करने वालों में सौरभ कुमार पंडित, छोटू रावत कुंदन कुमार, हितेश कुमार, प्रभात कुमार, शैलेश कुमार गौतम, मिथिलेश कुमार ठाकुर, मनीष कुमार रावत,तुषार गुप्ता, रोहित कुमार राजहंस, चंदन कुमार गुप्ता, दूसरी बार रक्तदान करने वालों में दीपक ठाकुर, नीरज कुमार साह। रेगुलर डोनर में संजीत कुमार, राजेश कुमार यादव थे।

chat bot
आपका साथी