मधुपुर की अमन, शांति व गंगा जमुनी तहजीब से है पहचान

संवाद सहयोगी मधुपुर अंतरराष्ट्रीय रक्तदान शिविर के अवसर पर सोमवार को मधुपुर रेड क्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:00 PM (IST)
मधुपुर की अमन, शांति व गंगा जमुनी तहजीब से है पहचान
मधुपुर की अमन, शांति व गंगा जमुनी तहजीब से है पहचान

संवाद सहयोगी, मधुपुर : अंतरराष्ट्रीय रक्तदान शिविर के अवसर पर सोमवार को मधुपुर रेड क्रॉस परिसर में रेड क्रॉस व रीक्रिएशन संस्था के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसका शुभारंभ अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने किया। रक्तदान करने वालों को मंत्री ने सम्मानित किया। मौके पर मंत्री ने कहा कि मधुपुर अमन, शांति, भाईचारगी और गंगा जमुनी तहजीब के लिए पूरे झारखंड में जानी जाती है। जनहित में जो भी कार्य होता है इसमें हिदू- मुस्लिम समेत सभी वर्ग के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। यही मधुपुर की सबसे बड़ी खासियत है। कहा कि मधुपुर रेड क्रॉस सोसाइटी अपने जनहित के कार्यों के कारण ही निरंतर आगे बढ़ रही है। इस तरह का मिसाल बहुत कम ही देखने को मिलता है। सोसायटी की महिला सदस्य भी काफी तत्पर रहते हैं। रक्तदान से बड़ा कोई महादान नहीं है। रेड क्रॉस सोसाइटी को मॉडल बनाया जाएगा। इसके लिए एक शानदार व भव्य भवन बनाया जाएगा। अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को जुलाई माह के अंदर दूर कर लिया जाएगा। दूसरे स्थानों पर प्रतिनियुक्त चिकित्सकों को वापस बुलाया जाएगा। मधुपुर शहरी क्षेत्र के विकास के लिए विधायक मद से 50 लाख रुपये देने की मंत्री ने घोषणा की। कहा कि लोग उनसे मिलें और अपनी परेशानियों को बताएं। उनकी समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया जाएगा। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ विनोद रवानी, अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. मोहम्मद शाहिद, डॉ. इकबाल खान, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, समाजसेवी अरविद कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। मंच संचालन हेमंत नारायण सिंह व नंदकिशोर शर्मा ने किया।

-----------------------

इन्होंने किया रक्तदान

भावेश भूषण, दीपक मिश्रा,अजय पाठक,पवन राठी,रवि सिंह,अनिल कुमार,प्रशांत सौरभ,सरोज राम,निरंजन यादव,शिवेश राय, तुहिन पाल,विनीत प्रसाद विनीत, अजय कुमार,उत्तम कुमार,मैराज आलम,ऋत्विक दत्ता,रोहित आंनद, संदीप कुमार,रंजीत पंडित,पलटु सेन,हरी शंकर मिश्रा ने रक्तदान किया।

------------------------------------

अमित सोनी

chat bot
आपका साथी