36 लोगों ने पहले दिन किया रक्तदान

जागरण संवाददाता देवघर विश्व रक्तदाता दिवस पर समाहरणालय परिसर से अनुमंडल पदाधिकारी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:11 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:11 PM (IST)
36 लोगों ने पहले दिन किया रक्तदान
36 लोगों ने पहले दिन किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, देवघर : विश्व रक्तदाता दिवस पर समाहरणालय परिसर से अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने ब्लड डोनेशन ऑन व्हील को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसडीओ ने कहा कि इसका उद्देश्य जिले में रक्त की कमी को पूरा करना है। वर्ष 2021 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्व रक्तदाता दिवस के लिए रक्त दान करके दुनिया को हराते रहो, की थीम के साथ मनाया जा रहा है। इसका अर्थ कोरोना महामारी को हराना है। अभियान को सफल बनाने में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष सह उपायुक्त की पहल पर 70 से ज्यादा सामाजिक संगठन कार्यक्रम से जुड़ने की सहमति दी है। वाहन जिले के विभिन्न पूर्व निर्धारित स्थान पर रक्तदान व संग्रह करेगा। वाहन में सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। कहा कि रक्तदान कर के न सिर्फ किसी की जिदगी बचाने जैसी अनमोल खुशी मिलता है बल्कि इससे सेहत को भी लाभ पहुंचता है। रक्तदान महादान करते हुए दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि किसी जरूरतमंद की जान बच सके। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी, प्रशिक्षु आइएएस अनिकेत सच्चान, रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष जीतेश राजपाल, निरंजन कुमार सिंह, ममता किरण, सुरेशानंद झा सहित अन्य मौजूद थे।

------------------------

36 यूनिट हुआ रक्तदान

रक्तदान करने वाले में देवनंदन झा उर्फ नुनु, अर्चना भगत, विजय प्रताप सनातन, मनोज सिंह, निरंजन कुमार सिंह, कृष्णा कुमार वर्मा, दीपक सिंह, अरुण कुमार, अरुण कुमार बरनवाल, राहुल रंजन, जितेंद्र बरनवाल सुजीत केशरी, मनीष ठाकुर, उत्तम कुमार, प्रियांशु राज केशरी, संदीप ठाकुर, अभिषेक भारती, अभिषेक कुमार सिंह, चांदनी कुमारी, सदानंद शर्मा, सौरभ कुमार, रितेश कुमार सिंह, समीर वर्मा, सौरभ बरनवाल, आकाश कुमार, तन्मय श्री, महेश कुमार, आयुष कुमार, तनीषा अग्रवाल, विमल अग्रवाल, शशि शर्मा, मोहित परासर, राहुल रंजन, अमरेन्द्र कुमार, त्रिलोचन यादव व सुनील सोनी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी