कार नहीं देने पर विवाहिता का गर्भपात कर निकाला

संवाद सूत्र मधुपुर मधुपुर में दहेज में कार नहीं मिलने पर नवविवाहिता को मारपीट कर गर्भपा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 05:34 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 05:34 PM (IST)
कार नहीं देने पर विवाहिता का गर्भपात कर निकाला
कार नहीं देने पर विवाहिता का गर्भपात कर निकाला

संवाद सूत्र मधुपुर : मधुपुर में दहेज में कार नहीं मिलने पर नवविवाहिता को मारपीट कर गर्भपात कराकर घर से निकाल दिया गया। कमर मंजिल पनाहकोला मोहल्ला निवासी 23 वर्षीय नवविवाहिता रेहाना परवीन उर्फ गुड़िया ने पुलिस को शिकायत कर कहा कि गत चार अप्रैल 2021 को पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिला के अंडाल थाना क्षेत्र के बनगोला एरिया निवासी शमशाद अहमद के साथ उसकी शादी मुस्लिम रिवाज से हुई थी। इस दौरान एक लाख रुपया देनमेहर तय हुई थी। साथ ही शादी में उसके पिता ने पांच लाख रुपया नगद, चार भर सोना, 140 भर चांदी के जेवरात, पलंग, सोफा, फ्रीज, एलसीडी, सहित घरेलू सामान दिया था। लेकिन दहेज में कार नहीं मिलने के कारण ससुराल वाले नाराज थे। आरोप है कि पति शमशाद अहमद, जेठ दिलशाद अहमद, सास फमीदा बीबी, ननद शबनम परवीन, सुग्गा खातुन, गोतनी नसीमा खातुन मिलकर कार नहीं मिलने पर उसे प्रताड़ित करने लगे। खाना, कपड़ा, तेल, साबुन भी नहीं देने लगे। इस बीच वह दो माह की गर्भवती हो गई। गत 18 अगस्त को उसके पति ने अन्य लोगों के कहने पर उसे काफी पीटा जिस कारण उसका गर्भपात हो गया। पीड़िता ने कहा कि पिता को खबर करने पर जीजा मेरे ससुराल आए। ससुराल वालों ने जीजा और पीड़िता को घर से निकाल दिया। जीजा के साथ वह पिता के घर मधुपुर आई और यहां आकर प्राइवेट क्लीनिक में इलाज कराया गया। उसके पिता सुलह समझौता कराने के लिए गत 9 सितंबर को फुटबाल मैदान मधुपुर में पंचायती करने के लिए ससुराल वालों को बुलाए। इस दौरान ससुराल वाले कार नहीं मिलने पर किसी कीमत पर बहू को रखने को तैयार नहीं हुए। ससुराल वालों ने पंचायती नहीं माना और गाली गलौज करते हुए चले गए। पीड़िता ने पुलिस से ससुराल वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी