गाइड लाइन के अनुसार ही स्वीकृत होंगी योजनाएं

संवाद सूत्र सारठ प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को प्रखंड पंचायत समिति की बैठक में 15 व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:06 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:06 PM (IST)
गाइड लाइन के अनुसार ही स्वीकृत होंगी योजनाएं
गाइड लाइन के अनुसार ही स्वीकृत होंगी योजनाएं

संवाद सूत्र, सारठ: प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को प्रखंड पंचायत समिति की बैठक में 15 वीं वित्त आयोग से योजनाओं के चयन को लेकर हंगामा हुआ। प्रमुख रंजना देवी ने कहा कि गाइडलाइन के मुताबिक ही योजनाओं का चयन एवं अनुमोदन होगा। बैठक में पदाधिकारियों की कम उपस्थिति को बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा ने गंभीरता से लिया और सबसे स्पष्टीकरण पूछने को कहा। 13 प्रस्तावों पर विचार किया गया, लेकिन सदस्यों की कम संख्या होने के कारण बहुत अहम निर्णय नहीं लिया जा सका, लेकिन पंचायत से लिए गए कुछ योजनाओं की सूची पर अनुमोदन किया गया।

पंचायत समिति सदस्यों से कहा गया कि वह 15वें वित्त से संबंधित वित्तीय वर्ष 2020-21 की योजनाओं के गाइडलाइन के तहत लाभुक समिति का गठन होगा। योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी भाग्यधर पाल, सहकारिता पदाधिकारी दिवाकर मिश्रा, उपप्रमुख अजित महतो, पंसस कांशी महतो, समाउद्दीन मिर्जा, पंकेश्वर यादव व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी