चैत्र नवमी को भक्तों ने बाबा का किया जलाभिषेक

संवाद सूत्र देवघर चैत्र नवरात्र की महानवमी के पुनीत अवसर पर बाबा बैद्यनाथ के दरबार में भक्तो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 11:45 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 11:45 PM (IST)
चैत्र नवमी को भक्तों ने बाबा का किया जलाभिषेक
चैत्र नवमी को भक्तों ने बाबा का किया जलाभिषेक

संवाद सूत्र, देवघर : चैत्र नवरात्र की महानवमी के पुनीत अवसर पर बाबा बैद्यनाथ के दरबार में भक्तों की भीड़ लगी। हालांकि यह भीड़ अपेक्षाकृत कम रही। बाहर से लोगों का आना कम हुआ। क्योंकि राज्य सरकार ने एक दिन पहले ही घोषणा कर दी है कि 22 अप्रैल से मंदिर में भक्तों का प्रवेश नहीं होगा। बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही लगी हुई थी। लोग पूजा अर्चना करने के साथ-साथ कई धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करने में जुटे हुए थे। आनन-फानन में अपने धार्मिक अनुष्ठान को संपन्न करने में जुटे रहे। अंदेशा यह कि फिर कब मौका मिलेगा। पूजा अर्चना करने से अधिक लोग उपनयन मुंडन आदि कार्य के लिए जुटे हुए थे। मंदिर प्रशासन की ओर से मंदिर में प्रवेश करने वाले सभी श्रद्धालुओं की मास्क जांच की जा रही थी। तीन दरवाजा पहले से ही बंद कर दिया गया है। केवल एक ही दरवाजा से भक्तों का आना-जाना लगा रहा। वीआइपी गेट से ही सबका आना-जाना था सो, थोड़ी भीड़ होती रही। मंदिर बंद को लेकर लोग चिता जताते नजर आए। तो कोई लॉकडाउन के पक्ष में अपना समर्थन दे रहे थे। दोपहर ढ़ाई बजे के बाद मंदिर का पट बंद हो गया।

रातों रात बैठ गए बजरंग बली : शहर के बेलपाड़ा मोहल्ला स्थित कोर्ट मोड़ पर रातों रात किसी ने बजरंग बली की प्रतिमा स्थापित कर दी। साथ ही बजरंगबली का ध्वाजारोहण किया गया। स्थल पर देखने से प्रतीत होता है कि विधि विधान के साथ पूजा कर प्रतिमा स्थापित की गई। कल तक यहां पर कुछ नहीं था। बुधवार सुबह कोर्ट मोड़ पर बजरंग बली की प्रतिमा को देख लोग हैरान हो गए। दिनभर चर्चा होती रही।

chat bot
आपका साथी