तरक्की के लिए संघर्ष व मेहनत जरूरी

जागरण टीम देवघर 65वीं पुण्यतिथि पर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को देवघर वासियों ने याद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:05 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 08:05 PM (IST)
तरक्की के लिए संघर्ष व मेहनत जरूरी
तरक्की के लिए संघर्ष व मेहनत जरूरी

जागरण टीम, देवघर : 65वीं पुण्यतिथि पर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को देवघर वासियों ने याद किया। डा. आंबेडकर पुस्तकालय में उनके विचारों पर चर्चा हुई। त्रिवेणी वर्मा ने कहा कि बाबा साहब आधुनिक भारत के निर्माता थे। डा. बीपी यादव, महेश कुमार लंकेश, रामदेव दास, मनोज कुमार चौधरी कृष्णा कुमार केसरी समेत अन्य ने अपने विचार रखे और उससे पहले उनकी आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

कोल इंडिया एससी एसटी इंप्लाइज एसोसिएशन बैनर तले सोमवार को स्थानीय चौक पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन संगठन के समर्थकों ने बाबा साहब की पुण्यतिथि मनाई।

इस अवसर पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करके भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वर्कशाप प्रभारी कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार राय, एसके सिंह, एटक नेता पशुपति कोल, भीम आर्मी के अध्यक्ष संतोष कुमार दास, सचिव प्रसादी दास आदि ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से शिक्षा लेने की बात कही। कहा कि जीवन में तरक्की करना है तो संघर्ष और मेहनत दोनों की जरूरत है। मौके पर लक्ष्मण दास, सीटू शाखा सचिव रामदेव सिंह, इब्राहिम अंसारी, बीरबल दास, कुंदन कुमार मंडल, बीडी हेंब्रम, अरुण कुमार दास समेत अन्य मौजूद थे। लोकपर तंत्र हावी होना खतरनाक

मधुपुर राहुल अध्ययन केंद्र में तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। मौके पर केंद्र के संरक्षक धनंजय प्रसाद ने बाबा साहेब के जीवन पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुये कहा कि बाबा साहेब जाति विहीन समाज के पक्षधर थे। वह महान चितक, विचारक और विधिवेता थे। उन्होनें संविधान की रचना में अहम व उत्कृष्ट योगदान से भारत में समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व व न्याय पर आधारित संवैधानिक व्यवस्था का मार्ग प्रशस्त किया।

बाबा साहेब ने कहा था कि व्यवस्था की बुराइयों के साथ साठगांठ, समझौता करके पद, पैसा, पावर प्राप्त किया जा सकता है, सरकारें बनायी जा सकती है। मगर, समतामूलक समाज स्थापित नहीं किया जा सकता है।

अनुसूचित संघर्ष समिति मधुपुर शाखा उपाध्यक्ष राजेश कुमार दास के नेतृत्व में परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। मौके पर नप उपाध्यक्ष मो. जियाउल हक, नरेश दास, सुरेश दास, बलदेव दास, बृजनंदन दास, अर्जुन दास, शंभू दास, जयदेव मेहरा, राजीव दास, अजीत आनंद, विवेक दास, उपेंद्र दास, कैलाश दास, मो. हलीम, मो. अब्दुल अंसारी, मो. शाहिद, इन्द्राणी देवी, सविना परवीन, सीमा देवी, शशि दास, राजेन्द्र दास, मो. चिराउदीन, प्रदीप रजक, विकी दास, सोनालाल मुर्मू, पप्पू सहित अन्य ने माला पहनाकर और मौके पर मोमबत्ती जलाकर अमर दिवस मनाया ।

chat bot
आपका साथी