रेलयात्रा में हो परेशानी तो 139 पर करें काल

संवाद सूत्र मधुपुर आरपीएफ द्वारा गुरुवार को मधुपुर स्टेशन पर विशेष जांच सह जागरूकता अभि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:06 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:06 PM (IST)
रेलयात्रा में हो परेशानी तो 139 पर करें काल
रेलयात्रा में हो परेशानी तो 139 पर करें काल

संवाद सूत्र, मधुपुर : आरपीएफ द्वारा गुरुवार को मधुपुर स्टेशन पर विशेष जांच सह जागरूकता अभियान चलाया। आरपीएफ के अधिकारी व जवानों ने मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों की बैग की जांच किया। आरपीएफ के अधिकारियों ने रेल यात्रियों को बताया कि सफर के दौरान अनजान व्यक्तियों से खाने पीने का सामान नहीं लें। महिला व बच्चों को कोई परेशानी हो तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 139 पर फोन करें। चलती ट्रेन को ट्रेन को बेवजह जंजीर खींचकर ना रोके। मौके पर यात्रियों को मास्क लगाकर सफर करने के कहा गया। ट्रेन के बोगी के अंदर जहां तहां गंदगी नहीं फैलाने की अपील की गई। चलती ट्रेन में ना उतरने व न चढ़ने की सलाह दी गई। मौके पर मधुपुर के एसआइ धीरेन्द्र कुमार, प्रधान आरक्षी बी ठाकुर, जवान सुबोध कुमार, आनंद कुमार, अनूप कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी