एचआइवी संक्रमित से न करें छूआछूत

संवाद सहयोगी देवीपुर एम्स ओपीडी परिसर में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम हुए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:06 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 08:06 PM (IST)
एचआइवी संक्रमित से न करें छूआछूत
एचआइवी संक्रमित से न करें छूआछूत

संवाद सहयोगी, देवीपुर: एम्स ओपीडी परिसर में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम हुए। जिसमें मेडिकल कालेज के छात्र छात्राओं ने एचआइवी विषय पर नाटिका प्रस्तुत किया। जिसमें एचआइवी संक्रमितों के साथ छूआछूत नहीं करने, एड्स से बचाव, एचआइवी होने पर इलाज के बाद सुरक्षित रहने के बारे में नाटक के माध्यम से जानकारी दी गयी। विश्व एड्स दिवस पर बताया गया कि एड्स संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, छूने, साथ में खाने, हवा में सांस लेने,पानी में तैरने, एक वाशरुम, टायलेट का उपयोग करने, खांसने, छींकने, पानी में तैरने या थूकने से एचआइवी का वायरस नहीं फैलता है। ऐसी भ्रांतियों से बचने की सलाह दी गई है। बताया गया कि केवल अनपढ़ ही नहीं पढ़े लिखे लोग भी भ्रांतियों के शिकार हो जाते हैं। दुनिया भर में 37.9 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के बाद चिकित्सा के बाद भी एचआईवी पॉजिटिव लोग लंबे समय तक सामान्य जीवन जी रहे हैं। कार्यक्रम में एम्स के कार्यकारी निदेशक डा. सौरभ वाष्र्णेय, सहायक निदेशक डा. एसआर पात्रा, डा. ऋचा, डा. जाहन्वी, डा. विनायक, डा दिव्यांशु, डा. सरोज, डा सार्थक, डा. मंगेश, मेडिकल कालेज के छात्र छात्राएं मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी