रविवार को 20 मिनट देकर घरों में जमा पानी निकालें

जागरण संवाददाता देवघर डेंगू चिकगुनिया से बचाव करने में टीम को सहयोग करें। साथ ही

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 06:08 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:08 PM (IST)
रविवार को 20 मिनट देकर घरों में जमा पानी निकालें
रविवार को 20 मिनट देकर घरों में जमा पानी निकालें

जागरण संवाददाता, देवघर : डेंगू, चिकगुनिया से बचाव करने में टीम को सहयोग करें। साथ ही प्रत्येक रविवार को 20 मिनट का समय निकालकर घर के अंदर और आसपास इलाके में जमा पानी को साफ करें। सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस के रूप मनाने का अनुरोध शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में वैक्टर जनित बीमारियों को लेकर प्रशिक्षण के दौरान जिला वीबीडी सलाहकार डॉ. गणेश यादव ने लोगों से किया। इससे पहले उन्होंने वार्ड जमादार, छिड़काव कर्मी व निगम कर्मी सहित कम्युनिटी वोलेंटियर को मलेरिया जांच, डेंगू सर्वे सह जन जागरूकता अभियान को लेकर प्रशिक्षण दिया। इस दौरान सभी कर्मियों को शहर के प्रत्येक वार्ड अंतर्गत घर-घर जाकर मलेरिया जांच करने के बाद में जानकारी दी गई। बताया कि डेंगू को लेकर किस तरह से सर्वे किया जाएगा। वहीं सर्वे के दौरान लोगों को मलेरिया व डेंगू से बचाव की जानकारी देते हुए जागरूक करें। बताया गया कि मच्छरों के प्रजनन स्थल को चिह्नित कर कैसे नष्ट किया जाएगा। जलजमाव वाले स्थान में लार्वानाशी दवा का छिड़काव करने, फागिग करने के तरीके को लेकर भी प्रशिक्षण दिया गया। जमे हुए पानी में मच्छरों के लार्वा, प्युपा को पहचान करने व अलग-अलग वैक्टर जनित बीमारियों को फैलाने वाली मच्छरों को पहचानने व नियंत्रण करने के तरीकों की जानकारी दी गई। मानसून के दौरान विशेष रूप से घरों के अंदर व बहार साफ-सफाई, नालों की सफाई रखने के बारे में लोगों को जागरूक करने के बारे में भी बताया गया। मौके पर नगर प्रबंधक सतीश कुमार दास सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी