आर्थिक कठिनाईयों से जुझ रहा ऑटो चालक

संवाद सहयोगी करौं (देवघर) कोरोना संक्रमण काल में करौं के दर्जनों ऑटो चालक आर्थिक क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:10 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:10 PM (IST)
आर्थिक कठिनाईयों से जुझ रहा ऑटो चालक
आर्थिक कठिनाईयों से जुझ रहा ऑटो चालक

संवाद सहयोगी, करौं (देवघर): कोरोना संक्रमण काल में करौं के दर्जनों ऑटो चालक आर्थिक कठिनाईयों से जूझ रहे हैं। बस स्टैंड से दो दर्जन ऑटो विद्यासागर स्टेशन के लिए चलती थी। लेकिन आंशिक लॉकडाउन के कारण यात्रियों की आवाजाही बिल्कुल बंद है। जिस कारण चालकों को सवारी नहीं मिलती है। वहीं कुछ ऑटो द्वारा निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को लाया जाता था। सरकार ने कोरोना वायरस के कारण पिछले साल मार्च से ही सरकारी व निजी विद्यालय को बंद कर दिया है। जिस कारण चालकों को वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है। लेकिन रोजगार गंवाने वाले ऑटो चालकों की ओर किसी का ध्यान नहीं है। जबकि ऑटो चालक सालाना इंश्योरेंस के साथ रोड टैक्स, फिटनेस टैक्स, धुआं परमिट तक का पैसा भरकर राजस्व बढ़ाते हैं।

चप्पू रजवार, ऑटो चालक ने कहा कि स्कूल बंद हो जाने के कारण वे वर्तमान में बेरोजगार हो गए हैं। जिस कारण उन्हें आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। स्कूल से मिलने वाले वेतन से ही उनका घर चलता था।

आशीष राय, ऑटो चालक ने कहा कि हम ऑटो वाले सरकार को निर्धारित सभी टैक्स देते है। लेकिन वर्तमान कोरोना महामारी के दौर में हमारे हाल की कोई सुध लेने वाला नही।

ऑटो चालक मिहिर रजवार ने कहा कि कोरोना के कारण हमारे लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है। इस कोरोना काल में मासिक किस्त बोझ बन गई है। इस कारण हमारी हालत खराब हो गई है।

महेश्वर मंडल, ऑटो चालक ने कहा कि हर रोज ऑटो चलने से हमारा घर चलता है। लेकिन कोरोना काल में वाहन नहीं चलने से परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। सरकार हम ऑटो वालों का भी सहयोग करे।

chat bot
आपका साथी