योजना का लाभ लेने के लिए जानकारी जरूरी

जागरण संवाददाता देवघर योजना का लाभ लेना के लिए योजनाओं की जानकारी आवश्यक है। सरकार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:52 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:52 PM (IST)
योजना का लाभ लेने के लिए जानकारी जरूरी
योजना का लाभ लेने के लिए जानकारी जरूरी

जागरण संवाददाता, देवघर : योजना का लाभ लेना के लिए योजनाओं की जानकारी आवश्यक है। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से आप तक योजनाओं की जानकारी पहुंचा रही है। यह बातें सोमवार को पुराना नगर निगम कार्यालय परिसर में वार्ड नंबर-11 व 12 के लिए आयोजित आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान नगर प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल ने कही। कहा कि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए विभाग को आवेदन दें। त्वरित कार्रवाई करते हुए योजना का लाभ दिलाया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), दीन दयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रिय शहरी आजीविका मिशन (डे-एनयूएलएम), मुख्यमंत्री श्रमिक योजना, श्रमिकों का ई-पोर्टल पर निबंधन, खाद्य सुरक्षा, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा विभाग की योजनाएं, कोरोना जांच व टीकाकरण, कर संग्रहण आदि विभिन्न सेवाओं से संबंधित अलग-अलग स्टाल लगाए गए। वार्ड नंबर- 11 व 12 से लगभग 430 लाभुकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। कईयों को मौके पर ही लाभ दिलाया गया। जिसमें 57 लोगों को सोना सोबरन योजना के तहत धोती-साड़ी दी गई। इसके अलावा 200 लोगों को कंबल और 156 का ई-श्रम कार्ड बनाया गया। वहीं 62 खाद्य सुरक्षा, सात वृद्धावस्था पेंशन, 11 प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी ), छह दीनदयाल अंत्योदय योजना -राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डे-एनयूएलएम) के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण के लिए, दो स्वयं सहायता समूहों के क्रेडिट लिकेज, एक स्वरोजगार के लिए आवेदन लिया। नगर प्रशासक ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन की जांच कर त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। मौके पर सहायक अभियंता वैदेही शरण, आपूर्ति पदाधिकारी निगम जितेंद्र दूबे, नगर मिशन प्रबंधक मंजु कुमारी, कौशल किशोर व हिमांशु शेखर, नगर प्रबंधक कुमारी प्रियंका, कनीय अभियंता अरविन्द कुमार, सामुदायिक संगठनकर्ता स्वेता कुमारी व सविता कुमारी, टीएन पांडेय सहित सभी सामुदायिक संसाधन सेवी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी