आसनसोल जिला अस्पताल में किया गया पर्याप्त ऑक्सीजन का भंडार

जागरण संवाददाताआसनसोल आसनसोल जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या में बढ़ोत्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 10:53 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:06 PM (IST)
आसनसोल जिला अस्पताल में किया गया पर्याप्त ऑक्सीजन का भंडार
आसनसोल जिला अस्पताल में किया गया पर्याप्त ऑक्सीजन का भंडार

जागरण संवाददाता,आसनसोल :

आसनसोल जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या में बढ़ोत्तरी को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्था को दुरुस्त रखा जा रहा है, जिससे किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। अस्पताल में अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलिंडर को मंगाया गया है ताकि जरूरतमंद रोगी को आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन दी जा सके। रविवार को अस्पताल में प्रशासन की कड़ी निगरानी में ऑक्सीजन सिलिंडर लाया गया। अस्पताल में कोविड वार्ड के अलावा अतिरिक्त कोविड वार्ड, आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है। राज्य के कानून व पीडब्लूडी मंत्री सह आसनसोल उत्तर के विधायक मलय घटक अस्पताल कमेटी के चेयरमैन एवं अस्पताल के अधीक्षक डॉ. निखिल चंद दास अस्पताल के वरिष्ठ डाक्टरों कर्मियों के साथ अस्पताल की मूलभूत सुविधाओं पर पूरी निगरानी रखे हुए है। जिससे रोगियों का बेहतर इलाज हो सके। देश सहित राज्य में बढ़ रहे कोरोना का आकलन करते हुए अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था और भी दुरुस्त की जा रही है। कोरोना की दूसरी डोज खत्म हो जाने के कारण रविवार को लोगों को वैक्सीन नहीं दी गई।

अस्पताल में बढ़ाई जा रही सुविधाएं :

डॉ. निखिल चंद दास, अधीक्षक, आसनसोल जिला अस्पताल ने कहा कि कोई भी जरूरतमंद इलाज के बिना वापस न लौटे अस्पताल प्रशासन इसके लिए निरंतर तत्परता के साथ कार्य कर रहा है। राज्य सरकार का स्वास्थ्य विभाग निरंतर अस्पताल में सुविधाएं बढ़ा रहा है। जिन रोगियों को ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी उन्हें ऑक्सीजन दी जाएगी। इसके लिए पर्याप्त आक्सीजन की व्यवस्था की गई है। जल्द अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की अस्पताल में कोविड की जांच की जा रही है। इसके लिए डॉक्टर नर्स, तकनीशियन लगातार कार्य कर रहे है।

chat bot
आपका साथी