शहर को बनाएं स्वच्छ और सुंदर, न फेंके जहां-तहां कचरा

जागरण संवाददाता देवघर शहर अपना है और इसे स्वच्छ और सुंदर बनाने की जिम्मेदारी भी ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 04:24 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 04:24 PM (IST)
शहर को बनाएं स्वच्छ और सुंदर, न फेंके जहां-तहां कचरा
शहर को बनाएं स्वच्छ और सुंदर, न फेंके जहां-तहां कचरा

जागरण संवाददाता, देवघर : शहर अपना है और इसे स्वच्छ और सुंदर बनाने की जिम्मेदारी भी हमारी है। हम सब मिलकर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में कांधे से कांधे मिलकर हर कदम साथ चलें। जहां-तहां कचरा ना फेंके। इससे ना केवल शहर में गंदगी फैलेगी बल्कि स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा। यह बातें सोमवार को नगर प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल ने अमृत महोत्सव के पहले दिन निकली गई रैली के दौरान कही। कहा कि कचरा को व्यवस्थित तरीके से संधारण के लिए निगम की ओर से तमाम उपाय किए गए हैं। शहरवासी कचरे उठाव करने वाली गाड़ी को ही कचरा दें। कचरा निष्पादन को लेकर निगम प्रशासन गंभीर है। कचरे से संबंधित किसी भी तरह की शिकायतों का 24 घंटे के अंदर निपटारा कराया जाएगा। इससे पहले रैली निगम कार्यालय परिसर से निकलकर एमआरटी चौक होते हुए जलसार तालाब के समीप अमृत योजना से निर्मित कोरिडोर से होते हुए हदहदिया पुल से गुजर कर निगम कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में निगम के बड़ी संख्या में सफाई मित्र, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल हुई। रैली में स्लोगन लिखा हुआ तख्ती लेकर लोग शामिल हुए। लोगों को जागरूक करने से संबंधित नारा भी लगाया गया। रैली के दौरान दुकानदारों को दुकान से निकलने वाले कचरा का सही तरीके से निष्पादन के बारे में निर्देश दिया गया। सभी दुकानदारों को सूखा और गीला कचरा को अलग-अलग रखने का निर्देश दिया गया। स्पष्ट रूप से सभी दुकानदारों को किसी भी परिस्थिति में कचरा सड़क पर नहीं फेंकने का निर्देश दिया गया। मौके पर नगर प्रबंधक सतीश कुमार दास, नगर अभियान प्रबंधक कौशल किशोर व हिमांशु शेखर, एमएसडब्ल्यूएम के प्रबंधक विशाल भट्ट, कर्मी रवि कुमार सहित अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी