आज सर्व धर्म प्रार्थना में हों शरीक, करें बाबा बैद्यनाथ से कामना

जागरण संवाददाता देवघर सामाजिक रिश्तों और सामाजिक सरोकार की दिशा में दैनिक जागरण

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 04:53 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 04:53 PM (IST)
आज सर्व धर्म प्रार्थना में हों शरीक, करें बाबा बैद्यनाथ से कामना
आज सर्व धर्म प्रार्थना में हों शरीक, करें बाबा बैद्यनाथ से कामना

जागरण संवाददाता, देवघर: सामाजिक रिश्तों और सामाजिक सरोकार की दिशा में दैनिक जागरण का यह प्रयास मानवीय मूल्यों को प्रदर्शित करता है। पूर्वजों की थाती को आगे बढ़ाने की जरूरत है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मानवीय संवेदनाओं के साथ जन सहभागिता की जरूरत है। पूरे मनोयोग से जुड़ना होगा। कोरोना की दूसरी लहर ने यह बता दिया कि प्राकृतिक ऑक्सीजन पर सजग होना होगा। दैनिक जागरण ने इस दिशा में मिशन ऑक्सीजन की यात्रा ऑक्सीजन है वरदान की नींव पर शुरू किया है। यह प्रशंसनीय है। भावी पीढ़ी को ऑक्सीजन के लिए भटकना नहीं पड़े। उनको ऐसी आपदा के समय भाग दौड़ नहीं करना हो इसके लिए सभी लोग पौधा लगाकर उसे अपने बच्चों की तरह पाल पोसकर बड़ा करना चाहिए। तब तक उसे देखना चाहिए जब तक वह अपने पैर पर खड़ा नहीं हो जाए। प्राण वायु के संकल्प की यात्रा में सभी साथ चलेंगे यह उम्मीद है। प्रकृति से ही संसार है। इसका संतुलन सबको बनाए रखना होगा।

14 जून को जागरण ने सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया है। यह नेक कार्य है। पूर्वाहन 11 बजे का समय तय किया गया है। इस वक्त दो मिनट के लिए आप जहां हों वहीं ठहर जाएं। अपने घर में हैं, संस्थान में हैं। बाजार में हैं या यात्रा में हैं। केवल दो मिनट का वक्त निकालें और जो कोविड के कारण इस धरा धाम को छोड़ गए हैं, उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें। जो कोरोना संक्रमण से अभी भी पीड़ित हैं, उनके मंगल कामना के लिए बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना करें। मुझे पूरी उम्मीद है कि समस्त झारखंड और देशवासी बाबा से इस नीमित प्रार्थना करेंगे। जय बाबा बैद्यनाथ।

गुलाबनंद ओझा, सरदार पंडा, बाबा बैद्यनाथ मंदिर देवघर, झारखंड।

chat bot
आपका साथी