आत्मनिर्भर बनने के बाद ही शादी करें

संवाद सूत्र सारवां कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सारवां का 17वां स्थापना दिवस समारोह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:16 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 08:16 PM (IST)
आत्मनिर्भर बनने के बाद ही शादी करें
आत्मनिर्भर बनने के बाद ही शादी करें

संवाद सूत्र, सारवां : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सारवां का 17वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। छात्राओं भ्रूण हत्या, बाल श्रम, बाल विवाह, सुदूर गांव की बालिकाओं की स्थिति पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रोशनी डालने का प्रयास किया।

मौके पर बीडीओ जहूर आलम ने कहा जीवन में कामयाबी के लिए मेहनत करनी चाहिए। बड़े वही बनते हैं जो छोटी-छोटी कार्यों को अनदेखी नहीं करते हैं और छोटे काम से ही अच्छी आदत लगती है। उन्होंने उपस्थित छात्राओं से अपील की कि जब आपकी उम्र 18 वर्ष व शिक्षा पूर्ण हो जाए इसके बाद स्किल डेवलप करें और आत्मनिर्भर बनने के बाद ही शादी करें। जब तक आप स्किल डेवलप नहीं करेंगे आत्मनिर्भर नहीं बनेंगे तब तक आपका जीवन सार्थक नहीं होगा। सिर्फ पढ़ाई करने से कुछ नहीं होता है बल्कि स्किल डेवलप करने से और मेहनत करने से सफलता मिलती है। बेटी और बेटा में फर्क नहीं समझा। बेटियां हर क्षेत्र में परचम लहरा रही है।

छात्रा खुशबू कुमारी ने कहा कि वैसे दूर गांव में थी और उनके गांव का माहौल ठीक नहीं था 12 किलोमीटर दूर बने स्कूल जाना पड़ता था। इस वजह से उनकी पढ़ाई छूट गई थी। कस्तूरबा में आने के बाद वह शिक्षा की ओर अग्रसर हुई और आज समाज में और परिवार में उनका कद्र है। यह देन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का ही है।

मौके पर 12वीं की छात्राओं द्वारा कन्या भ्रूण हत्या, लिग परीक्षण को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत देकर लोगों को जागरूक किया। कहा लिग परीक्षण दंडनीय अपराध है। भ्रूण हत्या इससे भी बड़ा अपराध है। स्वागत भाषण, गुरु वंदना, गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गयी।

मैट्रिक परीक्षा 2021 में सर्वोच्च अंक लाने वाली छात्राएं मौसमी कुमारी, खुशबू खातून, इंटरमीडिएट में टापर श्रेया दत्ता, वार्डन अवार्ड संगीता कुमारी, नीतू कुमारी, अंकिता झा, खुशबू कुमारी, संजू कुमारी, बरसा कुमारी को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। वार्डन इंदिरा मिश्रा मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी