ग्रामीणों ने की अनियमितता की शिकायत, हंगामा

संवाद सहयोगीसारठ (देवघर) डिडाकोली व सधरिया पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:51 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:51 PM (IST)
ग्रामीणों ने की अनियमितता की शिकायत, हंगामा
ग्रामीणों ने की अनियमितता की शिकायत, हंगामा

संवाद सहयोगी,सारठ (देवघर) :

डिडाकोली व सधरिया पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया था। डिडाकोली पंचायत के औझाडीह गंडा, नैयाडीह, असहना आदि गांव के ग्रामीणों ने अधिकारी के पास लिखित शिकायत किया। अधिकारी को लिखित शिकायत देने के बाद मुखिया पति संजय मंडल आक्रोशित हो गये। शिकायतकर्ता से ही भिड़ गये। लोगों ने मुखिया पति और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीण कह रहे थे कि शिकायत करने से मुखिया पति ने भला बुरा कहा। धमकी दिया जो सरासर गलत है। अधिकारियों ने भी सबको समझा कर मामला शांत कराया। ग्रामीणों का आरोप है कि मुखिया के पति बिचौलिया की मिली भगत से योजनाओं में भारी गड़बड़ी कर रहे हैं। जरुरतमंदों को पीएम आवास, बकरी शेड आदि योजना का लाभ नहीं देने, पीएम आवास व बकरी शेड पैसा लेकर सम्पन्न लोगों को देने, गांव में ग्राम सभा व आम सभा नहीं करने, जनकल्याणकारी योजना के बारे में ग्रामीणों को जानकारी नहीं देने तथा गोचर जमीन पर अवैध रुप से पीएम आवास, शौचालय, गांधी चबूतरा आदि का निर्माण कराये जाने की शिकायत की गई। ग्रामीण विनोद पंडित, हरिहर पंडित, मंजू देवी, प्रकाश पंडित, वार्ड सदस्य अवध बिहारी पंडित, राजू पंडित, सुकमारी देवी, रामप्रसाद पंडित, राजू पंडित, निमिया देवी, आनंद पंडित समेत अन्य ने कहा कि शिकायत करने के बाद भी अधिकारी कार्रवाई नहीं करते हैं। जिससे गलत करने वालों का मनोबल काफी बढ़ गया है। औझाडीह गांव के ग्रामीण कच्चे व जर्जर मकान में रहने को बाध्य है। लेकिन उन्हें पीएम आवास का लाभ नहीं दिया गया है। आज तक गांव में शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया। गोचर जमीन पर चहारदीवारी व मकान बनाने की शिकायत असहना गांव के ग्रामीणों ने अधिकारियों को लिखित शिकायत किया है कि मोजा महापुर जमाबंदी नम्बर 143 के अंतर्गत खाता नम्बर 01 दाग नम्बर 240 जो सर्वे खतियान में गोचर दर्ज है। उक्त गोचर भूमि में मुखिया रुखमिनी देवी व उनके पति द्वारा चाहरदीवारी बनाकर अतिक्रमण कर लिया है। अंचल में लिखित शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। सारे आरोप निराधार हैं। बेवजह ग्रामीणों ने लिखित शिकायत किया है।

रूखमणी देवी, मुखिया डिडाकोली मिले सभी शिकायत आनलाइन हैं। संबंधित अधिकारी जांच करेंगे।

अशोक यादव, सांख्यिकी पदाधिकारी सारठ

chat bot
आपका साथी