लापरवाही बरतने वाली कंपनी पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता देवघर पछियारी कोठिया में सेप्टेज ट्रीटमेंट प्लांट के काम में काफी ल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 11:35 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 11:35 PM (IST)
लापरवाही बरतने वाली कंपनी पर होगी कार्रवाई
लापरवाही बरतने वाली कंपनी पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, देवघर : पछियारी कोठिया में सेप्टेज ट्रीटमेंट प्लांट के काम में काफी लापरवाही बरती जा रही है। निर्माण कार्य करने वाले कंपनी को ना तो समय का ख्याल है और ना ही कामों की गुणवत्ता सही तरीके से कराई जा रही है। इसके निर्माण में कोताही बरती जा रही है। सोमवार को केंद्रीय सरकार की इंडिपेंडेंट रिव्यू मॉनिटरिग एजेंसी (इरमा) के पदाधिकारी ऋषभ त्रिपाठी व अनुराग कुमार की टीम ने सेप्टेज प्लांट का निरीक्षण किया व निरीक्षण के उपरांत यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि काम को लेकर कंपनी बेहद लापरवाह है। उसे किसी चीज का ख्याल नहीं है। बरती जा रही कोताही को सूचीबद्ध कर लिया गया है। इसे केंद्र और राज्य सरकार को सौंपा जाएगा। कंपनी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। टीम निगम के क्षेत्र में अटल मिशन ऑफ रेजूवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफोर्मेशन(अमृत) योजना के तहत निर्मित पार्क व सेप्टेज प्लांट का निरीक्षण करने पहुंची थी। टीम ने छत्तीसी-बत्तीसी, जलसार व सुरातिलौना पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान पार्क में मनोरंजन के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही साफ-सफाई का भी अवलोकन किया। मौके पर टीम ने कहा कि पार्क एक मार्च से नियमित रूप से खोलने की अनुमति मिली है। पार्क में साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाएं अच्छी है। कुछ कमियां हैं, जिसे दूर करने को कहा गया है। विशेष रूप से साफ-सफाई व सुरक्षा को लेकर। निरीक्षण के उपरांत टीम ने नगर प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल से मुलाकात की। मौके पर सहायक अभियंता वैदेही शरण, अर्बन प्लानर मंजू कुमारी, कनीय अभियंता प्रफुल राय सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी