छिनतई मामले में दर्ज नहीं हुआ केस

थाने में पंचायती कर मामले को कर दिया रफा-दफा संवाद सहयोगीसारठ (देवघर) 27 जुलाई को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:33 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:33 PM (IST)
छिनतई मामले में दर्ज नहीं हुआ केस
छिनतई मामले में दर्ज नहीं हुआ केस

थाने में पंचायती कर मामले को कर दिया रफा-दफा संवाद सहयोगी,सारठ (देवघर) : 27 जुलाई को देर शाम सारठ-पालाजोरी मुख्य पथ पर तीन लोगों की पिस्टल सटा कर बाइक चालक से छिनतई की घटना को लेकर थाना में एफआइआर दर्ज नहीं की गई। बल्कि थानास्तर पर दोनों पक्षों की समझौता करा दिया गया। कालीजोत गांव के यूसुफ मियां पालाजोरी से मोटरसाइकिल से घर आ रहे थे। इसी बीच कचुवाबांक बोदवा जंगल के समीप पहले से खड़े रिश्तेदारों ने बाइक रुकवाकर पिस्टल सटा मारपीट कर साढ़े छह हजार रुपये छीन लिए। बाइक की चाबी भी लेकर भाग गए। केस करने पर जान मारने की धमकी भी दिया। पीड़ित ने घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दिया। जिसके बाद एसआइ अनूप पीटर कुजूर पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन भी की। पीड़ित ने थाना में शिकायत भी दर्ज कराया। इसमें रघुनाथपुर निवासी इंतियाज मियां, छोटू मियां, मोबारक मियां के खिलाफ मारपीट व छिनतई का आरोप लगाया। लेकिन बाद में मामले को रफा-दफा करा दिया गया। थाना प्रभारी करूणा सिंह ने कहा कि दोनों पक्ष रिश्तेदार हैं। दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया।

chat bot
आपका साथी