पंचायत सचिव व जन सेवक का रोका गया वेतन

संवाद सूत्र सारवां पीएम आवास निर्माण में लक्ष्य प्राप्त करने में असफल सभी पंचायत सेवक जन सेवक का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:09 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:09 PM (IST)
पंचायत सचिव व जन सेवक का रोका गया वेतन
पंचायत सचिव व जन सेवक का रोका गया वेतन

संवाद सूत्र सारवां: पीएम आवास निर्माण में लक्ष्य प्राप्त करने में असफल सभी पंचायत सेवक, जन सेवक का वेतन बंद करने का आदेश बीडीओ जहूर आलम ने दे दिया है। समीक्षा बैठक में आवास निर्माण के लक्ष्य से पीछे चलने से नाराज बीडीओ ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए यह कदम उठाया है। समीक्षा में पाया गया कि 2016 से 2021 तक लिए गए लक्ष्य में से 1341 पीएम आवास निर्माण कार्य लंबित है। अपूर्ण योजनाओं को लेकर कर्मियों को कई बार निर्देश देने के बाद भी उस पर गंभीरता नहीं बरतने के कारण यह कदम उठाते हुए कहा कि समय सीमा के अंदर लक्ष्य को प्राप्त करें, अन्यथा अगले आदेश तक वेतन बंद रहेगा। साथ ही इस बात की हिदायत दी गयी कि एक सप्ताह मौका दिया गया है यदि वह नहीं हुआ तो आगे की कार्रवाई के लिए बाध्य होना होगा। बैठक में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राजेंद्र कुमार, जेएसएस विनोद कुमार दास, कनीय अभियंता भुवन रंजन, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, आवास को आर्डिनेटर सौरभ कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी