अवैध हथियार के साथ तीन युवक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता देवघर अवैध हथियार के साथ तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े ग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:55 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:55 PM (IST)
अवैध हथियार के साथ तीन युवक गिरफ्तार
अवैध हथियार के साथ तीन युवक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, देवघर : अवैध हथियार के साथ तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए आरोपितों के पास से दो देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, 18 जिदा गोली, दो खोखा व तीन मोबाइल बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपितों में नगर थाना क्षेत्र के हनुमान टिकरी मोहल्ला निवासी शुभम कुमार सिंह उर्फ अभिषेक कुमार सिंह, देवीपुर थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव निवासी गुडडू बरनवाल उर्फ अभय उर्फ संतोष, जसीडीह थाना क्षेत्र के सरसा गांव निवासी जयप्रकाश बरनवाल उर्फ रमेश कुमार शामिल हैं। बताया जाता है कि एसपी धनंजय कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी गांव के बड़ा तालाब के पास एक युवक हथियार लेकर मौजूद है। इस सूचना पर एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर पिस्तौल के साथ शुभम कुमार को पकड़ा। पूछताछ के दौरान उसने दो अन्य साथियों का नाम बताया। इस आधार पर पुलिस ने देवीपुर थाना क्षेत्र के स्थित शंकरपुर मोड़ के पास छापेमारी कर गुडडू बरनवाल व जय प्रकाश बरनवाल को हथियार के साथ पकड़ा। छापेमारी दल में जसीडीह थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह, देवीपुर थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप, जसीडीह के एसआइ यशवंत कुमार सिंह, सुभाष रजक, देवीपुर थाना के सुरफुद्दीन शामिल थे। आपराधिक साजिश रचने की आशंका पुलिस ये पता करने का प्रयास कर रही है कि कहीं ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश तो नहीं रच रहे हैं। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि इन लोगों को किसी घटना को अंजाम देने की सुपारी दी गई थी। हालांकि अब तक की पुलिस पूछताछ में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है। पुलिस मामले से जुड़े हर बिदू की गहन जांच कर रही है। वायरल वीडियो की हो रही जांच इंटरनेट मीडिया पर पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था। उसमें कुछ लोग हथियार लहराते नजर आए थे। इनके बाद से पुलिस इस वीडियो में शामिल लोगों की तलाश शुरू की। बताया जाता है उस वीडियो में गुडडू बरनवाल के साथ कुछ और लोग भी थे। उसके साथ एक व्यक्ति देवघर का रहने वाला है और उसका संबंध एक राजनीतिक दल से भी है। पुलिस ने उक्त नेता से भी पूछताछ की है। पुलिस वीडियो में नजर आने वाले लोगों की पहचान कर उनका एक दूसरे से संबंध के बारे में भी जांच कर रही है। कोट---

हथियार के साथ तीन युवकों को पकड़ा गया है। साथ ही एक वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है। इन युवकों की क्या मंशा थी इसकी अभी जांच की जा रही है। पवन कुमार, एसडीपीओ देवघर ---------------------- कंचन सौरभ मिश्रा

chat bot
आपका साथी