ट्रैक्टर के धक्के से बाप-बेटे घायल

करौं (देवघर) देवघर जिले के करौं प्रखंड अंतर्गत रानीडीह मध्य विद्यालय के पास गुरुवार सु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:30 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:30 PM (IST)
ट्रैक्टर के धक्के से बाप-बेटे घायल
ट्रैक्टर के धक्के से बाप-बेटे घायल

करौं (देवघर): देवघर जिले के करौं प्रखंड अंतर्गत रानीडीह मध्य विद्यालय के पास गुरुवार सुबह ट्रैक्टर से धक्का लगने से बाइक सवार पिता व उसके दो पुत्र घायल हो गए। घायल राधेश्याम पंडित व उसके पुत्र सीताराम पंडित और बलराम पंडित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीनों एक ही बाइक से अपने खेत की ओर धान काटने के लिए जा रहे थे। इस दौरान करौं रानीडीह मुख्य मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया। हादसे में तीनों घायल होकर गिर पड़े । इसी बीच आसपास के ग्रामीण वहां जमा हो गए और ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर प्रशिक्षु एसआइ अनूप कुमार, एएसआइ विजय सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और चालक अनिल यादव को हिरासत में ले लिया। जबकि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है । चालक करमाटांड़ थाना क्षेत्र के नेगड़ाटांड़ का निवासी है। तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना से ग्रामीणों में आक्रोश

घटना के बाद रानीडीह व केंदवरिया गांव के दर्जनों लोग जमा हो गए। घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश दिखा। ग्रामीणों ने कहा कि इस रास्ते से पूरी रात ट्रैक्टर की आवाजाही होते रहती है। जयंती नदी घाट से बालू का अवैध उठाव होते रहता है। बालू लदा ट्रैक्टर इसी रास्ते से होकर गुजरता है। ग्रामीणों ने बालू के अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग किया है।

chat bot
आपका साथी