नहीं होने देने ऑक्सीजन सिलिडर के साथ रेगूलेटर की कमी

101 आक्सीजन के साथ 50 रेगूलेटर मरीजों को करा रहें मुहैया जागरण संवाददाता देवघर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:25 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:25 PM (IST)
नहीं होने देने ऑक्सीजन सिलिडर के साथ रेगूलेटर की कमी
नहीं होने देने ऑक्सीजन सिलिडर के साथ रेगूलेटर की कमी

101 आक्सीजन के साथ 50 रेगूलेटर मरीजों को करा रहें मुहैया जागरण संवाददाता, देवघर : संक्रमण काल के दूसरे दौर में संक्रमित मरीजों को सबसे अधिक परेशानी आक्सीजन को लेकर हो रही है। इस परेशानी को रेगूलेटर की कमी और बढ़ा रही है। लोगों को सिलिडर तो उपलब्ध हो पा रहा है लेकिन कहीं ना कहीं रेगूलेटर की कमी उन लोगों की मुश्किलों को बढ़ा रहा था। ऐसे में केवल सिलिडर से परेशानी का कम नहीं किया जा सकता था। रेगूलेटर की कमी सरकारी संस्थानों में देखी गई। इसलिए आक्सीजन सिलिडर के साथ-साथ रेगूलेटर भी मुहैया कराने को लेकर आक्सीजन मैन के नाम से मशहूर बिलासी टाउन मोहल्ला निवासी नागेंद्र नाथ बलियासे उर्फ बाबा बलियासे ने संक्रमित मरीजों की इन परेशानी को दूर करने की ठान ली। उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ पश्चिम बंगाल से अपने खर्च पर 50 पीस रेगूलेटर की खरीदारी की। देवघर लाने के बाद अब इसे जरूरत मरीजों को निश्शुल्क उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दूसरे दौर के शुरूआती दिनों में आक्सीजन को लेकर मरीज के स्वजनों को यहां-वहां भटकते देखा। उनसे रहा नहीं गया। बस आक्सीजन के लिए लोगों को भटकने नहीं देने की ठान ली। अपने खर्च पर 101 आक्सीजन सिलिडर की व्यवस्था की। जरूरतमंदों को ना केवल सिलिडर बल्कि गैस भी बिलकुल मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है। शुरूआती दिनों में प्रतिदिन 30-35 लोगों को सिलिडर मुहैया कराया जा रहा था। हालांकि वर्तमान में खप्त में कमी देखी जा रही है। अब प्रतिदिन 20-25 सिलिडर ही लोग ले जा रहे है। मरीजों को आक्सीजन सिलिडर और रेगूलेटर केवल आधार कार्ड व चिकित्सक की पर्ची पर मुहैया कराया जा रहा है। इस काम में जीतू पाठक सहित अन्य जुटे हैं।

chat bot
आपका साथी