रंगदारी व जालसाजी के 15 आरोपित गिरफ्तार

फोटो 047 16 मोबाइल चार बाइक 37 हजार नकद पांच लाख का ब्लैंक चेक जमीन से जुड़े कागजात

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:16 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:16 PM (IST)
रंगदारी व जालसाजी के 15 आरोपित गिरफ्तार
रंगदारी व जालसाजी के 15 आरोपित गिरफ्तार

फोटो 047

16 मोबाइल, चार बाइक, 37 हजार नकद, पांच लाख का ब्लैंक चेक, जमीन से जुड़े कागजात, विभिन्न लोगों ने लेने के हिसाब से जुड़े कागजात व डायरी बरामद जागरण संवाददाता, देवघर : रंगदारी मांगने व जालसाजी के आरोप में नगर थाना पुलिस ने नरसिंह टाकिज के पास छापेमारी कर 15 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 16 मोबाइल, चार बाइक, 37 हजार नकद, पांच लाख का ब्लैंक चेक, जमीन से जुड़े कागजात, विभिन्न लोगों ने लेने के हिसाब से जुड़े कागजात व डायरी बरामद किया है। एसपी धनंजय कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि जेल में बंद आरोपित बाबा परिहस्त के इशारे पर उसके गुर्गे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बाजार में स्थित कार्यालय में जुटे हैं। सूचना पर एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर इनको पकड़ा। एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि बाबा परिहस्त के जेल में रहते हुए उसके साथी राहुल मिश्रा, केशव महेश्वरी, सोनू मिश्रा व अन्य जमीन पर कब्जा दिलाने व जमीन के कागजात में हेरफेर कर वसूली कर रहे थे। इसका उल्लेख उनके कार्यालय से बरामद डायरी व कागजात में भी है। जब्त डायरी में लेनदेन से जुड़ा ब्योरा है। राहुल मिश्रा व सोनू मिश्रा के खिलाफ पहले से मामला दर्ज है। राहुल मिश्रा के खिलाफ सात तो मोनू मिश्रा उर्फ कन्हैया के खिलाफ चार मामले पहले से दर्ज है। वहीं केशव महेश्वरी व अन्य के खिलाफ 22 जुलाई को नगर थाना में दस लाख की रंगदारी मांगने को लेकर मामला दर्ज था। रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद हुआ। एक अन्य मामले का आरोपित केशव महेश्वरी भी गिरफ्तार हुआ है। बताया गया कि स्थानीय जमीन कारोबारियों से मिलकर ये लोग पैसा लेकर लोगों को जमीन का कब्जा दिलाते हैं। पुलिस इनका पता लगा रही है। आरोपितों में लक्ष्मीपुर चौक निवासी राहुल मिश्रा, झौंसागढ़ी निवासी केशव महेश्वरी, पानी टंकी बस स्टैंड के पास रहने वाले हिमांशु शेखर, बिलासी टाउन निवासी नितिन ठाकुर, मोनू मिश्रा, पवन कुमार, बैद्यनाथ लेन निवासी किशन कुमार, शशि कुमार, सर्राफ स्कूल रोड निवासी सिद्धिनाथ जजवाड़े, सीता होटल के पास रहने वाले रौबिन कुमार, झौंसागढ़ी निवासी मनीष कुमार, अमन कुमार झा, मनीष कुमार झा, बीएन झा पथ निवासी मिलन कुमार, माथाबांध निवासी सोनू कुमार शामिल हैं। छापेमारी दल में नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह, एसआइ राजीव कुमार, अनिमानंद रौशन टोपो, अनूप कुमार, राजेश कुमार, संजीत कुमार, हीरालाल तुबिद व अन्य शामिल थे। नगर थाना प्रभारी के बयान पर मामला दर्ज इन आरोपितों के खिलाफ नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह के बयान पर मामला दर्ज हुआ है। कहा कि सूचना मिली थी नरसिंह टाकिज के पास जेल में बंद बाबा परिहस्त के कार्यालय से लोगों को जमीन पर कब्जा दिलाने व अवैध रूप से पैसे की उगाही उसके गुर्गे कर रहे हैं। इसी सूचना पर छापेमारी कर इन 15 लोगों को पकड़ा गया। इनके पास से जमीन का कागजात, स्टांप पेपर जिसपर नदाबी सह घोषणा पत्र, एक कागज जिसमें जमीन का विवरण व बाबा को दिए गए और दिए जाने वाले पैसे का हिसाब, उमाकांत झा के हस्ताक्षर का पांच लाख का चेक, लेटर आफ आथोरिटी का कागज, डायरी में जमीन से जुड़ा हिसाब, कुछ लोगों का नाम आदि मिला है। दर्ज मामले में बाबा परिहस्त सहित गिरफ्तार 15 लोगों को आरोपित बनाया गया है। रांची जेल भेजा गया बाबा परिहस्त बाबा परिहस्त को न्यायालय व जेल आइजी के निर्देश पर प्रशासनिक कारणों से देवघर केन्द्रीय कारा से रांची जेल भेजा गया है। जानकारी हो कि तीन दिन पूर्व एसपी ने केन्द्रीय कारा का निरीक्षण किया था। उसके बाद ही बाबा को पुलिस सुरक्षा में रांची शिफ्ट किया है। उसपर कई मामले दर्ज हैं। कई मामलों में उबेल भी मिल चुका है। फिलहाल वह रंगदारी के मामले में देवघर केन्द्रीय कारा में बंद था। पुलिस छानबीन में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी