10वीं रिजल्ट : सनरेज हाई स्कूल का दबदबा

जागरण संवाददाता देवघर जैक बोर्ड के 10 वीं के परीक्षा परिणाम देवघर जिले के सनरेज हाइ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 12:18 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 12:18 AM (IST)
10वीं रिजल्ट : सनरेज हाई स्कूल का दबदबा
10वीं रिजल्ट : सनरेज हाई स्कूल का दबदबा

जागरण संवाददाता, देवघर: जैक बोर्ड के 10 वीं के परीक्षा परिणाम देवघर जिले के सनरेज हाईस्कूल पालोजोरी अव्वल रहा है। जिला टापर के साथ टाप टेन में भी इस विद्यालय का दबदबा रहा है। मातृ मंदिर हाई स्कूल का एक छात्र जिला टाप टेन में दूसरे स्थान पर रहा है। हालांकि दूसरे स्थान पर चार छात्र देवघर के हैं, इनमें तीन सनरेज हाई स्कूल के हैं।

सनरेज उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक बार फिर परचम लहराया है। इस वर्ष विद्यालय से 188 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। सभी ने प्रथम श्रेणी में पास किया है। बिक्की कुमार मंडल 97.2 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहले स्थान पर रहे। चेतन कुमार सिंह, विवेक कुमार, अनुज कुमार तथा रंजन कुमार ने 97 फीसद अंक प्राप्त किए। कृष्णा कुमार बथवाल और राकेश कुमार मंडल को 96.4 फीसद अंक मिले। इसी तरह सुनील टूडू ने 96.2 और शुभम मंडल, सूरज कुमार, संदीप कुमार राय व अमन कुमार सिंह ने 96 फीसद अंक प्राप्त किए। कौस्तव दास को 95.6, नितेश कुमार वर्णवाल व चैतन्य चार को 95.4 फीसद अंक मिले।

विद्यालय के सचिव प्रवीण कुमार ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि परीक्षा फल आशा के अनुरूप ही रहा। लगभग 56 फीसद विद्यार्थियों ने 90 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 80 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत लगभग 97 है। यह विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों के सामूहिक प्रयास का नतीजा है। निदेशक ओमप्रकाश सिंह ने शुभकामनाएं दी। कहा कि अगले वर्ष इससे भी बेहतर परीक्षा फल होगा।

आरमित्रा हाई स्कूल में सबसे अधिक प्रशांत कुमार को 92.2 फीसद अंक मिला। यहां 332 बच्चों ने परीक्षा दी थी। इसमें 270 प्रथम श्रेणी, 42 द्वितीय और चार तृतीय श्रेणी से पास हुए। आरएल सर्राफ में अवतार अग्रवाल 90 फीसद लाकर टापर बना। यहां 249 में 245 बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं।

-------------------

आरमित्रा हाईस्कूल देवघर के टाप टेन विद्यार्थी का नाम- प्राप्तांक( फीसद में ) प्रशांत कुमार -92.2

गौरव कुमार- 90.2

मृत्युंजय कुमार वर्मा-90.2

जयशंकर प्रसाद -89.8

सुभाष कुमार यादव -89.6

प्रियांशु गुप्ता- 89.6

राज कुमार- 89

वरुण कुमार- 88.8

ऋषभ कुमार- 88.4

मनीष कुमार दास- 88.2

गौरव कुमार गुंजन- 88

चंदन कापरी- 87.6

मोहित कुमार- 87.6

--------------

आरएल सर्राफ हाई स्कूल

विद्यार्थी का नाम- प्राप्तांक( फीसद में )

-अवतार कुमार अग्रवाल -90

-अभिषेक कुमार दास -90

-ऋषभ कुमार- 89

- संजय मोदी- 88 . 20

-चंद्रशेखर कुमार- 87 . 40

--रवि कुमार- 86 . 60

--आयुष दास- 86 . 40

--निशांत कुमार- 86 . 40

--रोशन लोहार- 86 . 40

--श्लोक कुमार- 85 . 80

------------------------------------

chat bot
आपका साथी