एड्स दिवस पर कार्यशाला आयोजित

राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में मंगलवार को विश्व एड्स दिवस पर वन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 06:17 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 06:17 PM (IST)
एड्स दिवस पर कार्यशाला आयोजित
एड्स दिवस पर कार्यशाला आयोजित

संवाद सूत्र, टंडवा (चतरा): राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में मंगलवार को विश्व एड्स दिवस पर वनांचल कालेज परिसर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. बिगुल प्रसाद ने बताया कि कोरोना वायरस की तरह ही एड्स एक भयानक बीमारी है। इससे संक्रमित व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता क्षीण हो जाती है। इससे अन्य कोई भी बीमारी होने पर वह जल्दी ठीक नहीं होता है और व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। बताया कि इसका कोई समुचित इलाज नहीं है। इसकी जानकारी ही इसका इलाज है। बताया कि यह रोग एड्स पीड़ित व्यक्ति के साथ यौन संक्रमण या प्रदूषित रक्त के शरीर में प्रवेश करने से फैलता है। परंतु यह कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है उसके साथ बैठने-उठने, बात-चीत करने से यह फैलता नहीं है, अतएव एड्स पीड़ित व्यक्ति से घृणा नहीं करनी चाहिए। उसके साथ प्रेम भाव अपनाना चाहिए। एनएसएस के माध्यम से जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। मौके पर प्रो. प्रमोद कुमार पाठक, प्रो. मनोजकुमार पाण्डेय, स्वयंसेवक राहुल उरांव, रंजीत गंझु, अनिल कुमार महतो, यशोदा कुमारी, कशिश भारती, पूजा कुमारी, काजल कुमारी समेत कई छात्र छात्रा व कालेज के कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी