नई पेंशन योजना के विरोध में कर्मियों ने लगाया काला बिल्ला

नई पेंशन योजना के विरोध में कर्मियों ने लगाया काला बिल्ला संवाद सहयोगी चतरा नई पेंशन योजना के विरोध में मंगलवार को विभिन्न विभागों में पदस्थापित क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 05:35 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 06:48 PM (IST)
नई पेंशन योजना के विरोध में कर्मियों ने लगाया काला बिल्ला
नई पेंशन योजना के विरोध में कर्मियों ने लगाया काला बिल्ला

संवाद सहयोगी, चतरा : नई पेंशन योजना के विरोध में मंगलवार को विभिन्न विभागों में पदस्थापित कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया। इस क्रम में कर्मियों का एक शिष्टमंडल उपायुक्त दिव्यांशु झा से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी संघ के जिला संयोजक सुनील कुमार ने बताया कि झारखंड प्रांतीय समिति ने एक दिसंबर को सरकारी कर्मचारियों से एनपीएस के खिलाफ काला दिवस मनाने का आह्वान किया था। उनके आह्वान पर पुलिस विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य सभी विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर इसका विरोध किया। साथ ही एनपीएस को हटाने को लेकर उपायुक्त एवं प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया। ताकि मुख्यमंत्री एवं अन्य अधिकारियों तक इसकी जानकारी पहुंच सके। इस बीच जिले के सभी कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर अपनी तस्वीर फेसबुक, ट्विटर आदि सोशल मीडिया पर भी अपलोड की। जिला संयोजक ने कहा कि एनपीएस सरकारी कर्मचारियों के हित के खिलाफ है। सरकार को पुरानी पेंशन योजना लागू करनी ही होगी, ताकि सरकारी कर्मचारियों का हित तो हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार इसकी ओर ध्यान नहीं देती है, तो वृहद पैमाने पर आंदोलन कर सरकार की यह योजना का विरोध किया जाएगा। वहीं जिला प्रवक्ता राहुल कुमार यादव ने कहा के एनपीएस को हटाने की मांग बिल्कुल जायज है। अगर नई पेंशन योजना जायज होता, तो यह सब पर लागू होता जबकि ऐसा नही है। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला समिति के जिला संरक्षक रमेश कुमार, कोषाध्यक्ष वकील राम, जिला प्रवक्ता राहुल कुमार यादव, जिला मीडिया प्रभारी राहुल कुमार पांडेय, सह- संयोजिका आशा कुमारी, नीतू कुमारी, सह-संयोजक रवि कुमार, प्रमोद कुमार वर्मा, दिलीप कुमार सिन्हा, सुदीप मुंडा , रविद्र कुमार राय समेत सभी विभागों मे कार्यरत सरकारी कर्मचारियों का अहम योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी