सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं मिल रहा वैक्सीन का डबल डोज

संवाद सहयोगी इटखोरी (चतरा) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन का डबल डोज नहीं मिल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:31 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:31 PM (IST)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं मिल रहा वैक्सीन का डबल डोज
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं मिल रहा वैक्सीन का डबल डोज

संवाद सहयोगी, इटखोरी (चतरा): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन का डबल डोज नहीं मिल पा रहा है। वेबसाइट में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से डबल डोज का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में हर दिन दर्जनों लोग वैक्सीन का डबल डोज लगाए बगैर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बैरंग वापस लौट रहे हैं। लोगों को वैक्सीन की डबल डोज के लिए पंचायतों में लगाए जा रहे शिविर पर निर्भर हो जाना पड़ा है। बताया गया है कि 18 वर्ष से ऊपर के युवकों के लिए शुरू किए गए वैक्सीनेशन के समय से ऐसी समस्या उत्पन्न हुई है। मालूम हो कि इस क्षेत्र में अच्छी संख्या में लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है। वैक्सीन का पहला डोज लेने वाले लोगों के मोबाइल पर लगातार वैक्सीन का डबल डोज लेने का मैसेज आ रहा है। ऐसे लोग जब वैक्सीन का डबल डोज लेने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच रहे हैं तो उन्हें बताया जा रहा है कि फिलहाल रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है। इस वजह से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन का डबल डोज नहीं मिल पाएगा। लोगों को पंचायतों में आयोजित वैक्सीनेशन शिविर में डबल डोज लगवाने की सलाह दी जा रही है। इस संदर्भ में संपर्क करने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुमित जयसवाल ने बताया कि वैक्सीनेशन के वेबसाइट में तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गई है। इस वजह से वैक्सीन के डबल डोज का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है। जब तक रजिस्ट्रेशन नहीं होगा तब तक वैक्सीन का डबल डोज देना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि वेबसाइट की तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए पोर्टल पर लगातार काम चल रहा है। शीघ्र ही इस तकनीकी खराबी को दूर कर लिया जाएगा। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन का डबल डोज लोगों को मिलने लगेगा।

chat bot
आपका साथी