हरित ग्राम योजना के तहत पौधारोपण

संवाद सहयोगी इटखोरी (चतरा) प्रखंड के धूना पंचायत में सोमवार को मुख्यमंत्री हरित ग्राम योजना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:13 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:14 AM (IST)
हरित ग्राम योजना के तहत पौधारोपण
हरित ग्राम योजना के तहत पौधारोपण

संवाद सहयोगी, इटखोरी (चतरा) : प्रखंड के धूना पंचायत में सोमवार को मुख्यमंत्री हरित ग्राम योजना के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंचायत के मुखिया मुकेश राम, लाभुक समिति के सदस्य तथा ग्रामीणों ने पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। पंचायत के मुखिया ने बताया कि पंचायत के पिपराही टोला में एक एकड़ भूखंड पर उपरोक्त योजना के तहत 192 पौधे लगाए गए हैं। लगाए गए पौधों में फलदार वृक्ष के अलावा इमारती लकड़ियों के भी पौधे हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में पंचायत के सभी गांव में इस महत्वपूर्ण योजना के तहत पौधारोपण किया जाएगा। जिससे पर्यावरण संरक्षण को बल को मिलेगा ही, लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा। पौधारोपण के पश्चात मुखिया ने पंचायत के वासियों से हर वर्ष पौधारोपण करने की अपील की।

chat bot
आपका साथी