थम नहीं रहा एनजीटी के आदेश का उल्लंघन

संवाद सूत्र हंटरगंज (चतरा) नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश का उलंघन थम नहीं रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:34 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:34 PM (IST)
थम नहीं रहा एनजीटी के आदेश का उल्लंघन
थम नहीं रहा एनजीटी के आदेश का उल्लंघन

संवाद सूत्र, हंटरगंज (चतरा): नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश का उलंघन थम नहीं रहा है। हालांकि प्रशासन के टास्क फोर्स उस पर अंकुश के लिए लगातार छापेमारी कर रहा है। मंगलवार को भी उसने घंघरी के निकट निरंजना नदी में बालू लूटने उतरे तीन ट्रैक्टर जब्त किए। टास्क फोर्स में स्थानीय अंचल अधिकारी मिथिलेश कुमार और पुलिस बल के जवान शामिल थे। वशिष्ठ नगर के थानेदार सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर खाली होने की वजह से प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। अंचल अधिकारी उनके मालिकों पर जुर्माना लगाने की अनुशंसा कर जिला खनन पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजेंगे। रविवार की देर रात घंघरी के निकट ही छापेमारी कर बालू लूट में शामिल दो ट्रक और एक जेसीबी मशीन पकडी़ थी। उसी रात करमा गांव में अवैध बालू भंडारण का खुलासा किया था। उन दोनों स्थानों पर बालू लूट और भंडारण करने के आरोप में संबंधित वशिष्ठ नगर थाने में एक नामजद समेत सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उससे पूर्व केदलीकलां में दो दिन के भीतर दस ट्रैक्टर धराए थे। उल्लेखनीय है कि दैनिक जागरण पिछले दो महीने से निरंजना नदी में हो रही बालू लूट के खिलाफ मुहिम चला रहा है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के उलंघन से संबंधित खबरें प्रकाशित होती रही हैं। 21 सितंबर के अंक में भी हंटरगंज अंचल में एक दर्जन स्थानों पर अवैध बालू भंडारण का खुलासा किया है। हालांकि टास्क फोर्स ने उस पर अभी तक संज्ञान नहीं लिया है। जानकारी के मुताबिक उनमें से ज्यादातर भंडारण एक खास तबके के छुटभैये सफेदपोशों का है। उन छुटभैयों को माफियागीरी की बुनियाद पर सियासत में कदम रखने वाले नेता का संरक्षण प्राप्त है। बालू तस्करी में खासा अनुभव रखने वाले उस नेता की सूबे की सत्ता में जबर्दस्त पकड़ है। लिहाजा उसके संरक्षितों पर अधिकारी कार्रवाई से परहेज करते हैं।

chat bot
आपका साथी