सोहाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय को मिला राज्यस्तरीय स्वच्छता अवार्ड

स्थानीय सोहाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय को राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री स्वच्छ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 06:08 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 06:08 PM (IST)
सोहाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय को मिला राज्यस्तरीय स्वच्छता अवार्ड
सोहाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय को मिला राज्यस्तरीय स्वच्छता अवार्ड

संवाद सूत्र, हंटरगंज(चतरा) : स्थानीय सोहाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय को राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय अवार्ड से नवाजा जाएगा। इसके लिए जिला मुख्यालय में तीन दिसंबर को एक समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह में भाग लेने के लिए विद्यालय प्रबंधन के अध्यक्ष, सचिव और सफाई मंत्री को आमंत्रित किया गया है। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया ने सरकार के इस फैसले से तमाम जिला शिक्षा अधीक्षकों को पत्र भेजकर अवगत करा दिया है। पत्र के मुताबिक मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय अवार्ड के लिए राज्य के 119 विद्यालयों का चयन किया गया है। उनमें नौ विद्यालयों को राज्य मुख्यालय और बाकी को संबंधित जिला मुख्यालय में अवार्ड दिया जाएगा। सोहाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय को जिला मुख्यालय के समारोह में बुलाया गया है। उनके अलावा जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरैनी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेसातु और उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुआरी का चयन भी राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय अवार्ड के लिए किया गया है। उन विद्यालय प्रबंधनों के अध्यक्ष, सचिव और सफाई मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है। कोरोना संकट के मद्देनजर स्वच्छता सम्मान समारोह राज्य मुख्यालय में प्रतीकात्मक रूप से रखा गया है। वहां पुरस्कार के लिए महज नौ विद्यालयों को आमंत्रित किया गया है। उनके नाम हैं प्राइमरी पीएस कुटमू, केजीबीवी सेन्हा, गवर्नमेंट एमएस लोहरदगा (तीनों जिला लोहरदगा), गवर्नमेंट पीएस गोपालपुर (जिला देवघर ), राजकीय एमएस कसवागढ़, राजकीयकृत हाईस्कूल अमीलाबाद (दोनों जिला बोकारो), समर्थ आवासीय विद्यालय जमशेदपुर और सरस्वती विद्या मंदिर गुमला। रांची का कार्यक्रम प्रोजेक्ट भवन धुर्वा में द्वितीय तल पर अपराह्न 3 बजे से होगा। जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधीक्षकों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दी गई है। निर्देश के मुताबिक जिला उपायुक्त से परामर्श लेकर ही कार्यक्रम को सफल बनाना है।

सोहाद विद्यालय प्रधानाध्यापक सगीर भी पा चुके हैं कई सम्मान

फोटो-3

संसू, हंटरगंज (चतरा): सोहाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक समीर अंसारी भी कई बार सम्मानित किए जा चुके हैं। ये सम्मान उन्हें छात्र जीवन से लेकर शिक्षण के दौरान तक मिले हैं। उन्हें छात्र जीवन में स्काउट एंड गाइड में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार, बतौर उत्कृष्ट शिक्षक बिहार और झारखंड सरकार सम्मानित कर चुकी है। दैनिक जागरण भी एक समारोह के दौरान उन्हें उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से नवाज चुका है। संस्कृत में आचार्य की उपाधि हासिल कर चुके सगीर कल अपने विद्यालय अध्यक्ष और बाल संसद के सफाई मंत्री के साथ चतरा में मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय अवार्ड ग्रहण करेंगे। कई बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए मुबारकबाद दिया है।

chat bot
आपका साथी