विधि-विधान पूर्वक हुई सहस्त्र शिवलिग की श्रृंगार पूजा

संवाद सहयोगी इटखोरी (चतरा) सावन की प्रथम सोमवारी पर मां भद्रकाली मंदिर परिसर में स्थापित प संवाद सहयोगी इटखोरी (चतरा) सावन की प्रथम सोमवारी पर मां भद्रकाली मंदिर परिसर में स्थापित प संवाद सहयोगी इटखोरी (चतरा) सावन की प्रथम सोमवारी पर मां भद्रकाली मंदिर परिसर में स्थापित प संवाद सहयोगी इटखोरी (चतरा) सावन की प्रथम सोमवारी पर मां भद्रकाली मंदिर परिसर में स्थापित।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:54 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:54 PM (IST)
विधि-विधान पूर्वक हुई सहस्त्र शिवलिग की श्रृंगार पूजा
विधि-विधान पूर्वक हुई सहस्त्र शिवलिग की श्रृंगार पूजा

संवाद सहयोगी, इटखोरी (चतरा) : सावन की प्रथम सोमवारी पर मां भद्रकाली मंदिर परिसर में स्थापित प्राचीन सहस्त्र शिवलिग महादेव की श्रृंगार पूजा पूरे विधि विधान के साथ की गई। हालांकि अनलॉक दो की वजह से मंदिर के कपाट बंद रहने के कारण श्रद्धालु भक्त पूजा में शरीक नहीं हो सके। ऐसे में मंदिर के पुजारियों ने ही भोलेनाथ की श्रृंगार पूजा की। सावन की प्रथम सोमवारी की महत्ता को देखते हुए मंदिर के पुजारियों ने श्रृंगार पूजा से पहले सहस्त्र शिवलिग महादेव को फूल तथा बेलपत्र से आकर्षक रूप से सजाया। तत्पश्चात विविध अनुष्ठानों के साथ सहस्त्र शिवलिग महादेव की श्रृंगार पूजा की गई। पूजा के पश्चात कपूर व घी के दीये से बाबा की महाआरती भी उतारी गई। मंदिर के पुजारियों ने बताया कि सरकार के अगले गाइडलाइन तक सहस्त्र शिवलिग महादेव मंदिर में वर्तमान व्यवस्था के तहत ही पूजा-अर्चना होती रहेगी। सिर्फ मंदिर के ही पुजारी पूजा अर्चना में शामिल होंगे। सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धालु भक्तों को सहस्त्र शिवलिग महादेव का दर्शन कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी