एकता दिवस पर जवानों ने निकाला मार्च पास्ट

संवाद सूत्र चतरा देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:23 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:23 PM (IST)
एकता दिवस पर जवानों ने निकाला मार्च पास्ट
एकता दिवस पर जवानों ने निकाला मार्च पास्ट

संवाद सूत्र, चतरा: देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय में जिला बल और आइआरबी के जवानों ने मार्च पास्ट निकाल कर एकता और अखंडता की प्रतिबद्धता को दोहराया। मार्च पास्ट शहर के गंदौरी मंदिर के समीप से निकाला गया। जतराहीबाग होते हुए डीसी आफिस के समीप पहुंचा। जहां पर पुलिस अधीक्षक ऋषव कुमार झा को सलामी दी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता के प्रतीक हैं। देश की एकता और अखंडता के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हर साल 31 अक्टूबर को उनकी जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाई जाती है।

:::::::::::::::::

एकता दिवस पर पुलिसकर्मियों ने ली शपथ संवाद सूत्र, सिमरिया (चतरा): सिमरिया थाना में शनिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस सम्मान पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन किया गया तथा राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने का शपथ लिया गया। शपथ कार्यक्रम थाना प्रभारी गुलाम सरवर के नेतृत्व में आयोजित किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आज देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है। जिसमें लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन किया जा रहा है तथा उनके द्वारा देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए किया गया योगदान को याद किया जा रहा है। ऐसे में हम पुलिसकर्मियों ने भी देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए खुद को समर्पित करने का शपथ लिया तथा आमजन को भी सत्य निष्ठा के साथ देश के लिए समर्पित होने की अपील की।

:::::::::::::::::::::::

समारोह पूर्वक मनाया गया एकता दिवस।

संवाद सूत्र, प्रतापपुर:प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना परिसर में शनिवार को एकता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।थाना प्रभारी पीसी सिंहा ने सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को देश की एकता ,अखंडता तथा गंगा जमुनी तहजीब को हरहाल में अक्षूण्य रखने एवं देश की सेवा में जरुरत पड़ने पर अपने आप को समर्पित करने का शपथ दिलाया।मौके पर सभी पुलिस कर्मियों ने आधुनिक भारत के निर्माता तथा देश के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल को नमन कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया एवं आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान को याद कर देश की अखंडता एवं सुरक्षा को अक्षूण्य बनाने का शपथ लिया।

::::::::::::::::::::

थाना में मनाया गया एकता दिवस

संवाद सूत्र, मयूरहंड: प्रखंड मुख्यालय स्थित स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को एकता दिवस मनाया गया। थाना प्रभारी रूपेश कुमार महतो ने थाना के सभी पुलिस अधिकारियों व जवानों को देश की एकता व अखंडता को लेकर शपथ दिलाया। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को देश की सेवा ईमानदारी से करने का संकल्प दोहराया। वही उन्होंने देश के प्रथम लौह पुरुष सह केंद्रीय गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के बताए मार्गो पर चलने की बात कही। उन्होंने सभी के बीच पटेल के व्यक्तित्व का भी वर्णन किया। इस मौके पर एसआई अनिरुद्ध सिंह,कौशल सिंह,एएसआई पांडव गोराई, उमाकांत सिंह, मुन्ना प्रसाद,कृष्णा सिंह,मुन्नी लाल,जवाहर राम,श्रीराम सहित दर्जनों पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी